BIG NEWS : भजिये में मिलाई नशीली दवा, और परिवार के नौ लोगों को खिलाई, फिर नगदी व जेवरात लेकर फरार हुई महिला, अब लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश, पढ़े मंदसौर जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही
भजिये में मिलाई नशीली दवा
मंदसौर। दिनांक 10.12.2025 को ग्राम नांदवेल से एक ही परिवार के 09 लोगों के बेहोश होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी उनकी टीम के साथ गांव पहुंचकर फरियादी सत्यनारायण पिता मोहनलाल पाल जाति गायरी नि. नांदवेल व उसके परिवारजनों को जिला चिकित्सालय, मंदसौर भर्ती कराया। पीडित सत्यनारायण पिता मोहनलाल पाल जाति गायरी निवासी नान्दवेल से घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि मेरी शादी दिनांक 20.11.25 को ज्योति पिता कैलाश राय निवासी जोगापुर जिला वाराणसी उ.प्र. से हुई थी, जो ज्योति हमारे साथ मेरे घर ग्राम नांदवेल में रह रही थी।
दिनांक 09. 12.25 को रात 08.00 बजे करीबन ज्योति द्वारा पकोडे बनाये तथा पकोडे में नशीला पदार्थ मिलाकर हमें खिला दिया जिससे हम सभी बेहोश हो गये। हमारी बेहोशी के बाद ज्योति घर से चाँदी के पायजेब, बिछिया व 50 हजार रूपये नगदी लेकर फरार हो गई। फरियादी की सूचना/रिपोर्ट पर देहाती नालसी पर थाना भावगढ़ पर असल अपराध क्र. 204/25 धारा 318 (4), 123 बी.एन.एस. का कायम कर अनुसंधान में लिया गया।

कृत कार्यवाही :-
विनोद कुमार मीना, पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं तेरसिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्रीमती कीर्ति बघेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंदसौर ग्रामीण के निर्देशन में थाना प्रभारी निरी. वरसिह कटारा के नेतृत्व में गठित टीम ने फरियादी सत्यनारायण से विस्तृत पूछताछ की जिनके द्वारा बताया कि उसकी शादी उसी के ग्राम नांदवेल में रहने वाले रमेशसिंह पिता नन्दु उर्फ नरेन्द्रसिह राजपुत द्वारा वाराणसी की ज्योति से वाराणसी, उ.प्र. के रहने वाले बबलू के माध्यम से करवाया था। फरियादी सत्यनारायण से पूछताछ के दौरान ज्योति पिता कैलाश राय नि. जोगापुरा की जानकारी प्राप्त कर तत्काल टीम रवाना की गई।

जहां ज्योति उक्त पते पर न होकर अन्य जगह होना ज्ञात हुआ, जिसे स्थानीय पुलिस की मदद से दबिश देकर पकडा गया, ज्योति के कब्जे से अपने साथ ले गये जेवरात व नगदी रूपये जप्त किये गये। पूछताछ के दौरान ज्योति द्वारा अन्तिमा पति प्रदीप राय, निवासी पंचकोसी जिला वाराणसी (उ.प्र) द्वारा बबलू से मिलाना एवं शादी करवाना बताया। तब अन्तिमा पति प्रदीप राय, निवासी पंचकोसी जिला वाराणसी (उ.प्र) को भी दबिश देकर पकडा गया, जिसके द्वारा भी बबलू के माध्यम से ज्योति की शादी करवाना बताया। कार्यवाही के दौरान एक अन्य आरोपी रमेशसिंह पिता नंदू उर्फ नरेन्द्रसिंह नि. नांदवेल को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में मुख्य आरोपी बबलू निवासी गोरखपुर उ. प्र. का फरार है। लुटेरी दुल्हन का खुलासा कर आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तार आरोपी-
1. ज्योति पति रितिक राय उम्र 25 वर्ष निवासी नेवडिया जोगापुर, जिला वाराणसी (उ.प्र)
2. अन्तिमा पति प्रदीप राय उम्र 25 वर्ष निवासी पंचकोसी जिला वाराणसी (उ.प्र)
3. रमेशसिंह पिता नन्दु नायनासिह राजपूत उम्र 50 वर्ष निवासी नन्दवेल
फरार आरोपी बबलू निवासी गोरखपुर (उ.प्र)
सराहनीय कार्य-
निरी. वरसिंह कटारा, थाना प्रभारी भावगढ, उनि सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया, प्र.आर सम्मतसिह, आर धर्मेन्द्रसिंह, आर दशरथ धनगर, महिला आर ऋतु कुंवर थाना भावगढ एवं साइबर सेल मन्दसौर से उनि रितेश नागर, प्रआर आशीष, आर मनीष बघेल, आर मुजफ्फर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
