BIG NEWS: दिल्ली-मुंबई हाईवे पर मौत का तांडव, खड़े ट्रेलर में घुसी कार, दो महिलाओं की मौके पर मौत, तो एक ने अस्पताल में तोड़ा दम, अब इनकी हालत भी गंभीर, सीतामऊ थाना पुलिस की जांच शुरू, पढ़े खबर
दिल्ली-मुंबई हाईवे पर मौत का तांडव
मंदसौर। साल 2024 की शुरुवात के दिन सोमवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर सीमेंट से भरे खड़े ट्रेलर में पीछे से एक कार जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार दो महिलाओं मौत हो गई, वहीं इलाज के दौरान एक अन्य व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। जबकि 3 लोग घायल हैं।
घटना के संबंध में सीतामऊ थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि, बबेलारी गांव के पास 8 लेन एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह खड़े ट्रेलर क्रमांक- RJ.33.GA.4026 में कार क्रमांक- RJ.03.UA.4681 पीछे से जा घुसी। हादसे में बांसवाड़ा राजस्थान निवासी रुचि उपाध्याय (55) और दीपिका त्रिवेदी (42) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोपेश उपाध्याय (57) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वहीं घटना में भवानी उपाध्याय (25), नित्या त्रिवेदी (17) और कार चालक रियाज गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज रतलाम रेफर किया गया है। इनमें कार चालक रियाज और एक नित्या की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार सीमेंट से भरे ट्रेलर का टायर पंचर हो जाने से वह रोड़ पर ही खड़ा था। सुबह के वक्त घने कोहरे के कारण कार चालक को खड़ा ट्रक नजर नहीं आया और पीछे जा घुसी।