OMG ! खेत में खेलती बच्ची, अचानक आएं आवारा कुत्ते, और कर दिया हमला, मासूम की अकाल मौत, मामला मंदसौर जिले का, पढ़े खबर
खेत में खेलती बच्ची
मंदसौर। जिले में दिनों-दिन आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता नजर आ रहा है। इस बार इन आवारा कुत्तों ने एक मासूम बच्ची पर हमला किया, और उसे घायल कर दिया। घटना मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम लोटखेड़ी की मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार तनीषा पिता लोकेश नाथ बैरागी निवासी ग्राम लोटखेड़ी, थाना भानपुरा अपने खेत के पास अकेली थी। तभी करीब 5 से 7 आवारा कुत्तों ने इस पर हमला कर दिया। फिर परिजनों दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे, और घायल बच्ची को अचैत अवस्था में शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।