BIG NEWS: खेत में मादक पदार्थ का स्टॉक, जब डील हुई मंजूर, तो डिलेवरी देने निकला तस्कर, बीच में मिली रतनगढ़ पुलिस, फिर आरोपी रामचन्द्र धाकड़ गिरफ्तार, डोडाचूरा भी जप्त, पढ़े खबर
खेत में मादक पदार्थ का स्टॉक
नीमच। मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं जावद एसडीओपी निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में रतनगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एस. गौरे के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 600 किलोग्राम (06 क्विंटल) अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित 01 आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 09 मई 2024 को रात्रि में रतनगढ़ थाने पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रामचन्द्र पिता खेमराज धाकड़ निवासी ग्राम पुरानी उमर ने उसके ग्राम मुवादा तरफ स्थित रातडिया खेत पर कुएं के पास अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा इकट्टा कर रखा है, जो आज रात को बाहर राजस्थान तरफ से डोडाचूरा लेने आने वाले किसी तस्कर को देने वाला है।
उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी रामचन्द्र धाकड़ का रातडिया वाले खेत के कुआं के पास ग्राम उमर पर दबिश दी जाकर आरोपी रामचन्द्र पिता खेमराज धाकड़ (45) निवासी ग्राम पुरानी उमर के कब्जे से 30 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ कुल 600 किलोग्राम (06 क्विंटल) अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया, और मौके से गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना रतनगढ़ पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।