NEWS : नीमच जिले के इस गांव में पहुंची डॉक्टरों की टीम, फिर आयुष चिकित्‍सा शिविर हुआ संपन्न, स्वास्थ्य परिक्षण कर दिया उचित परामर्श, पढ़े खबर

नीमच जिले के इस गांव में पहुंची डॉक्टरों की टीम

NEWS : नीमच जिले के इस गांव में पहुंची डॉक्टरों की टीम, फिर आयुष चिकित्‍सा शिविर हुआ संपन्न, स्वास्थ्य परिक्षण कर दिया उचित परामर्श, पढ़े खबर

मनासा। शासकीय आयुर्वेद औषधालय मनासा द्वारा पोषण माह के तहत शुक्रवार को नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर हाड़ी पिपलिया में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, उदर रोग, विबंध, श्वास, कास, प्रतिशाय, रक्त अल्पता, मधुमेह आदि बीमारियों की जांच कर, नि:शुल्क औषधियां वितरित की एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण के बारे में जानकारी दी। शिविर में कुल 41 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयुष चिकित्‍सक डॉ.मदनलाल पाटीदार ने सेवाएं दी।