BIG NEWS: विहिप उतरा सड़कों पर, SP कार्यालय का किया घेराव, मनासा T.I और S.I को निलंबित करने की मांग !... कार्यवाही नहीं, तो सोमवार को नीमच जिला बंद का आव्हान, मामला लापता नेहा जोशी का, पढ़े खबर और देखें वीडियों

विहिप उतरा सड़कों पर, SP कार्यालय का किया घेराव, मनासा T.I और S.I को निलंबित करने की मांग !... कार्यवाही नहीं, तो सोमवार को नीमच जिला बंद का आव्हान, मामला लापता नेहा जोशी का, पढ़े खबर और देखें वीडियों

BIG NEWS: विहिप उतरा सड़कों पर, SP कार्यालय का किया घेराव, मनासा T.I और S.I को निलंबित करने की मांग !... कार्यवाही नहीं, तो सोमवार को नीमच जिला बंद का आव्हान, मामला लापता नेहा जोशी का, पढ़े खबर और देखें वीडियों

नीमच। जिले की बेटी नेहा जोशी के लापता होने का मामला दिनों-दिन तूल पकड़ता नजर आ रहा है। पिता के अनशन पर बैठने के बाद नीमच जिले के कई संगठन और समाज अब बेटी और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए मैदान में है। पूर्व में कई सामाजिक संगठनों के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद ने भी एसपी कार्यालय का घेराव किया, और ज्ञापन के माध्यम से बेटी को खौज निकालने की बात कही। इतना ही नहीं, विहिप के पदाधिकारियों ने सोमवार को नीमच जिला संपूर्ण रूप से बंद करने की योजना भी तैयार की है। 

जानकारी के अनुसार विश्व हिन्दू परिषद के आव्हान पर परशुराम सैना और करणी सैना सहित जिले के कई सामाजिक संगठन स्थानीय फोरजीरों चौराहा पर एकत्रित हुए, फिर समस्त सामाजिक संगठनों के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हाथों में भगवा लेकर एक विशाल रैली के माध्यम से एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने पहले जमकर नारेबाजी की, और कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान सामाजिक संगठनों के सभी पदाधिकारियों ने लापता बेटी को लेकर अपने मन की पीड़ा साझा की। जिसके बाद जिला पुलिस कप्तान को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में विहिप और सर्व समाजजनों ने एसपी को पहले लापता नेहा जोशी और परिवार की पीड़ा के संबंध में अवगत कराया, और मामले में मनासा थाना प्रभारी के.एल डांगी सहित एक अन्य एसआई को निलंबित करने की मांग की। इसके अलावा आगामी चार दिनों में लापता बेटी नेहा को खौज निकालने या उसके संबंध में कोई भी जानकारी सामने आने की बात कही। साथ ही उन्होंने यह भी कहां कि, आगामी चार दिनों में यदि लापता नेहा के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिलती है, तो सोमवार को संपूर्ण नीमच जिला बंद किया जाएगा। 

क्लिक करें और देखें वीडियों- 

संगठन के विभाग संयोजन मीडिया के माध्यम से यह मांग की है कि, सोमवार को यदि पुलिस लापता बेटी नेहा के संबंध में कोई जानकारी नहीं जुटा पाती है, तो संपूर्ण नीमच जिला बंद करने में जिले की जनता उनके आव्हान को समर्थन देवें, और एक बेटी के साथ समस्त परिवार को न्याय दिलाने में सहयोगी बनें। 

नेहा के पिता की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरी सलाह, आईसीयू में करें भर्ती- 

नेहा के पिता राकेश जोशी पिछले करीब 23 दिनों से लगातार अनशन पर बैठे है। ऐसे में उनकी सेहत पर डॉक्टरों द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लगातार कई दिनों से कुछ ना खाने-पीने से उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है। आज हुई जांच के बाद आई रिपोर्ट से एक बड़ा खुलासा हुआ है। डॉक्टरों द्वारा राकेश जोशी को आईसीयू में भर्ती करने की सलाह दी गई है।