ANTIM YATRA : कैलाशीदेवी थोरेचा का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा बुधवार सुबह
कैलाशीदेवी थोरेचा का दुखद निधन, परिवार में शोक की लहर, अंतिम यात्रा बुधवार सुबह

नीमच। अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जाता है, कि स्वर्गीय श्री भगवानलाल जी की पुत्रवधू, प्रभुलाल थोरेचा की धर्मपत्नी, जगन्नाथ, जगदीश, शांतिलाल जी थोरेचा की भाभीजी, चंद्रशेखर, महेश, दिनेश की माताजी, पुष्पेंद्र, यश, करण की दादीजी, निखिल की नानीजी कैलाशीदेवी थोरेचा का आकस्मिक निधन हो गया है।
जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक- 19 मार्च 2025, बुधवार सुबह 9 बजे निज निवास- मकान नंबर 635, स्कीम नंबर 36 ए, उत्कृष्ट स्कूल के पास से निकलेगी।
शोकाकुल- समस्त थोरेचा परिवार, नीमच।
नोट- उक्त जानकारी विष्णु परिहार (पूर्व अध्यक्ष, नीमच जिला प्रेस क्लब) द्वारा दी गई है।