BREAKING NEWS : नीमच नगर पालिका चुनाव,भाजपा में टिकटों पर घमासान,वार्डो में उपजा आक्रोश,30 न.में तो बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा जोरो पर,कॉलोनीवासियों ने चप्पलो की माला की तैयार, वार्डवासियों का ये है प्लान,पढ़े मनीष राव की ये खबर
नीमच नगर पालिका चुनाव,भाजपा में टिकटों पर घमासान,वार्डो में उपजा आक्रोश,30 न.में तो बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा जोरो पर,कॉलोनीवासियों ने चप्पलो की माला की तैयार, वार्डवासियों का ये है प्लान,
नीमच - नगर पालिका में भाजपा द्वारा अपने प्रत्याशियों के ऐलान के बाद भारी विरोध देखने को मिल रहा है,आज कई भाजपाई दावेदारों ने अपने अपने वार्डो से टिकट न मिलने पर निर्दलीय फार्म भर पार्टी का खुलकर विरोध जाता डाला,वही वार्ड नंबर 30 में तो आज बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी इक्कठा हुए ओर बाहरी प्रयाशी को टिकट दिए जाने का जमकर विरोध करते हुए इसी वार्ड से सबकी सहमति से एक नाम पर मोहर लगाते हुए उसे निर्दलीय चुनाव लड़ाई जाने की घोषणा करने की, साथ ही ये तक कहा की बाहरी उम्मीदवार को चप्पलो की माला भी वे पहनाएंगे,
गौरतलब है की वार्ड न 30 से वीणा गोपाल खंडेलवाल सहित श्रीमती शांतिलाल गुप्ता,अनुराधा पटवा व् आशा योगी नीतू शैलेन्द्र ठाकुर ने अपनी दावेदारी पेश की थी लेकिन भाजपा की ओर से यहाँ कुसुम जोशी के नाम पर मोहर लगते हुए अपना उम्मीदवार बनाया है ऐसे में वार्डवासियों ने बाहरी मुद्दे पर भाजपा संगठन को घेरना शुरू कर दिया है