NEWS: मनासा के वार्ड में ये कैसे परेशानी, पंखे, टीवी व फ्रिज सहित इन उपकरणों ने तोड़ा दम, आज रहवासी पहुंचे इस विभाग में, सौंपा ज्ञापन, पढ़े ये खबर

मनासा के वार्ड में ये कैसे परेशानी, पंखे, टीवी व फ्रिज सहित इन उपकरणों ने तोड़ा दम, आज रहवासी पहुंचे इस विभाग में, सौंपा ज्ञापन, पढ़े ये खबर

NEWS: मनासा के वार्ड में ये कैसे परेशानी, पंखे, टीवी व फ्रिज सहित इन उपकरणों ने तोड़ा दम, आज रहवासी पहुंचे इस विभाग में, सौंपा ज्ञापन, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। नगर के वार्ड क्रमांक- 14 के छोटी नूरी कालोनी के रहवासियो मे मंगलवार को मन्दसौर नाके पर स्थित बिजली विभाग कार्यालय पर पहुंच सहायक यंत्री के नाम आवेदन सौंपा। शहर मे वार्ड क्रमांक- 14 मे छोटी नूरी कालोनी के निवासी इन दिनो विद्युत कंपनी द्वारा दी जा रही लो वोल्टेज बिजली से परेशान हैं। 

कॉलोनी के निवासी राजेश मालवीय ने बताया कि, पिछले कई दिनो से वार्ड नम्बर- 14 मे कॉलोनी वासियो को  वोल्टेज कम मिल रहा है। जिसके कारण  पंखे टीवी, फ्रिज पानी की मोटर सहित अन्य इलेक्ट्रिक सामान चल नही पा रहे। कई बार बिजली कंपनी को भी इस बारे में अवगत कराया गया पर इसके बाद भी कॉलोनी मे लो वोल्टेज की समस्या हल नहीं हुई। 

नलो के पानी आने पर लो वोल्टेज के कारण मोटरे तक नही चलती, इस कारण पीने तक का पानी नही भर पाते। सभी कॉलोनी वासियो ने मनासा बिजली विभाग के सहायक उपयंत्री डीके मालवीय को लिखित आवेदन सौंप समस्या हल करवाने की मांग की है।