BREAKING NEWS- दो दिन पहले की पार्टी ज्वाइन,और आज टिकिट भी मिला,अब पूर्व CM के गढ़ में लड़ेंगी चुनाव,जारी हुई बीजेपी की तीसरी लिस्ट, पढ़े खबर
दो दिन पहले की पार्टी ज्वाइन,और आज टिकिट भी मिला,
भोपाल। बीजेपी ने एमपी में अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है। एक और सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित किया है। जिसमे मोनिका बट्टी को छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। कल भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी हुई थी। बीजेपी ने रणनीति के तहत कमलनाथ को उनके ही गढ़ में घेरने के लिए मोनिका बट्टी को टिकट दिया है।
इसी रणनीति के तहत बीजेपी ने आदिवासी बहुल अमरवाड़ा सीट पर दांव चला है। उनके पिता मनमोहन शाह भी गोंडवाना पार्टी से पूर्व विधायक रह चुके हैं। राजनीतिक गलियारों में पहले से ये चर्चा थी। अमरवाड़ा से इस बार भाजपा मोनिका बट्टी को टिकट दे सकती। दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी ने उन्हें दो दिन पहले ही पार्टी में शामिल किया था। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह क्षेत्र में बीजेपी ने रणनीति के तहत मोनिका बट्टी को सदस्यता दिलाई थी।
पूर्व विधायक और मोनिका बट्टी के पिता मनमोहन शाह इसी सीट से निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं। मनमोहन शाह बट्टी बालाघाट के बैहर में पंचायत इंस्पेक्टर रह चुके हैं। वह नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे। वह 2003 के विधानसभा चुनावों में निर्दलीय लड़े और कांग्रेस-बीजेपी दोनों को हराकर सुर्खियों में आए। हालांकि साल 2008 में वह चुनाव हार गए थे। उन्होंने अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी बनाई थी, जो उस समय तक कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए चुनौती बन चुकी थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी गोंडवाना को अच्छे खासे वोट मिले थे।