NEWS: लोकसभा चुनाव, बृजेश मित्तल को कांग्रेस में मिली बड़ी जिम्मेदारी, समन्वयक किया नियुक्त, पढ़े खबर

लोकसभा चुनाव

NEWS: लोकसभा चुनाव, बृजेश मित्तल को कांग्रेस में मिली बड़ी जिम्मेदारी, समन्वयक किया नियुक्त, पढ़े खबर

नीमच। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त लोकसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के बूथ संबंधी कार्य, मतदाता सूची एवम प्रशिक्षण संबंधी कार्य हेतु समन्वयकों की नियुक्ति की है। इसी तारतम्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की सहमति से लोकसभा चुनाव हेतु मंदसौर नीमच संसदीय क्षेत्र के लिए दो समन्वयको की नियुक्तियां की है। जिसके अंतर्गत नीमच जिले के कांग्रेस के कद्दावर सक्रिय नेता बृजेश मित्तल को संसदीय क्षेत्र के नीमच जिले का समन्वयक नियुक्त किया है। 

इनके साथ मंदसौर के राजेश रघुवंशी को मंदसौर जिले का समन्वयक नियुक्त किया है। उक्त दोनों नेताओ की नियुक्ति का पत्र जारी करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवम् प्रभारी प्रशासन प्रदेश समन्वयक डॉक्टर संजय कामले ने अपने पत्र में लिखा है की नव नियुक्त समन्वयक प्रतिदिन लोकसभा चुनाव की स्थितियों का आंकलन करके अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को भेजेंगे और इस कार्य को तन्मयता से पूर्ण करेंगे। इस संबंध में नव नियुक्त समन्वयक ब्रजेश मित्तल ने बताया की वे सोमवार से कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में प्रतिदिन प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक बैठकर दिए गए दायित्व का निर्वहन करेंगे।