NEWS : पिपलियामंडी क्षेत्र का गांव, जहां गाय के साथ बछड़े की भी अकाल मौत, परिवार का बनकर गुजारे सालों, आज कुछ यूं दी अंतिम विदाई, पढ़े खबर

पिपलियामंडी क्षेत्र का गांव,

NEWS : पिपलियामंडी क्षेत्र का गांव, जहां गाय के साथ बछड़े की भी अकाल मौत, परिवार का बनकर गुजारे सालों, आज कुछ यूं दी अंतिम विदाई, पढ़े खबर

पिपलियामंडी के समीप ग्राम खात्याखेड़ी में एक साथ गाय और उसके बछड़े की मौत होने की घटना सामने आई है, गाय के मालिक फूलचंद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 फरवरी को गांव के पास बड़ी पुल के यहां किन्हीं लोगों द्वारा तंत्र टोटका किया गया जिसमें आलपिन की सुइयां और मिठाई या थी जिसे गाय और बछड़ों ने खाली उसके बाद आलपिन इनके मुंह में फस गई जिसके कारण ना ये कुछ खा रही थी ना ये कुछ पी रही थी इसके कारण आज 7 दिन बाद उनकी मौत हो गई है।

विधि-विधान से अंतिम विदाई -

जानकारी के अनुसार गाय के मालिक ने गाय और बछड़े की विधि-विधान से अंतिम यात्रा निकाली, मालिक ने बताया कि गाय बचपन से हमारे साथ थी करीब 20 साल से हमारे साथ परिवार के सदस्य के जैसी थी और हम इसे लाली के नाम से पुकारते थे इसके चले जाने के बाद हमको ऐसा लग रहा है जैसे हमारे घर का सदस्य हमे छोड़ के चला गया हो।