BIG NEWS: विधानसभा चुनाव, मंदसौर पुलिस ने बनाई आदतन अपराधियों की लिस्ट, फिर लगातार कार्यवाही, अब ये कुख्यात शराब तस्कर तीन माह के लिए जिलाबदर, पढ़े खबर
विधानसभा चुनाव
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने तथा विधानसभा आम निर्वाचन शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिले के सक्रिय आदतन अपराधियों को चिन्हित कर जिला मजिस्ट्रेट, जिला मन्दसौर के न्यायालय ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अन्तर्गत जिला बदर की कार्यवाही किये जाने हेतु प्रकरण प्रस्तुत किये गये।
जिले में वर्तमान में 32 आदतन अपराधी जिला बदर किये गए है, तथा 55 आदतन अपराधी की जिला बदर की सुनवाई के पश्चात् क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधिक गतिविधियों में संलग्न नहीं रहेंगे। इस हेतु उन्हें प्रत्येक माह की 1 व 16 तारिख को थाने पर उपस्थिति देकर यह सुनिश्चित करें, ये किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों मे संलग्न नहीं रहेगें।
थाना नाहरगढ़ क्षेत्र का आदतन बदमाश निवेश पिता जगदीश बाछडा (34) के विरूद्ध वर्ष 2000 से 2023 की अवधि में कुल 16 अपराध घर में घुस कर मारपीट करना, हत्या का प्रयास, तोडफोड, बलवा व शराब तस्करी के पंजीबद्ध है। जिसके विरूद्ध दिनांक- 17.01.23 को जिला मजिस्ट्रेट जिला मन्दसौर के न्यायालय में म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि. 1990 के अन्तर्गत जिला बदर प्रकरण प्रस्तुत किये जाने पर प्रकरण की सुनवाई उपरान्त आदेश दिनांक 29.08.23 से 06 माह की अवधि के लिये थाना हाजिरी देकर किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में संलग्न नहीं होने का वचन दिया था। अनावेदक निवेश बाडा ने दिनांक 05.10.23 को अपने साथीगण के साथ संगठित होकर अवैध गतिविधिया संचालित कर व्यापक स्तर पर क्षेत्र में शराब का परिवहन करते उसके साथीगण पकडे गए है, जिसमे आरोपी निवेश बाछडा की संलिप्तता पाई जाने पर उसे भी थाना सीतामऊ के अपराध क. 655/23 धारा 34 (2) आबकारी अधि मे आरोपी बनाया गया है।
निवेश बाछडा द्वारा जिला दण्डाधिकारी मंदसौर के आदेश का उल्लघन किये जाने पर धाना नाहरगढ पर धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि. 1900 के तहत भी पृथक से प्रकरण पंजीबद्ध किया है, तथा आदेश का उल्लंघन किये जाने पर जिला दण्डाधिकारी मन्दसौर को उसके अपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्रेषित कर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु जिला बदर किये जाने का प्रकरण प्रस्तुत किये जाने पर जिला मजिस्ट्रेट मन्दसौर द्वारा अनावेदक निवेश पिता जगदीश बाछडा को मंदसौर जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की सीमाओं से 03 माह की अवधि के लिये जिला बदर किया गया।
जिला मन्दसौर के समस्त गणमान्य आम नागरिको से अपील की जाती है कि जिला बदर किये गये आरोपी यदि जिले एवं थानों की सीमा मे पाया जाता है तो उसकी गतिविधियां / उपस्थिति की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम मन्दसौर फोन नम्बर 07422-220500, मोबाईल नम्बर 7049101039 तथा सम्बंधित थाने पर देवे। आपके द्वारा दी गई सूचना पर आपकी पहचान को गोपनीय रखा जाएगा।