GOOD NEWS: T.I जितेंद्र सिंह सिसौदिया का कुशल नेतृत्व, और नई आबादी पुलिस टीम के अथक प्रयास, फिर सरहानीय कार्यवाही, नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब, परिजनों के चैहरे पर लौटाई मुस्कान, पढ़े ये खबर
T.I जितेंद्र सिंह सिसौदिया का कुशल नेतृत्व, और नई आबादी पुलिस टीम के अथक प्रयास, फिर सरहानीय कार्यवाही, नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब, परिजनों के चैहरे पर लौटाई मुस्कान, पढ़े ये खबर
मंदसौर। पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा वर्तमान में संचालित चेतना अभियान के तहत नाबालिगों की दस्तयाबी हेतु विशेष एवं सार्थक प्रयास हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा उक्त अभियान को जिले के सभी थानों में अनवरत संचालित कर सकारात्मक परिणाम हेतु अग्रसर सभी थाना प्रभारी व पुलिस के आला अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
सोमवार को नई आबादी थाना क्षेत्र के ग्राम खिलचीपुरा से 7 वर्ष की एक अबोध नाबालिग बालिका अचानक खेलते हुए कहीं गुम हो गई। उक्त सूचना नई आबादी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सिसोदिया के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश प्राप्त कर अपनी टीम को सक्रिय रुप से सजग करते हुए मानवीय आधार पर प्राथमिकता से बालिका को अविलंब खोजने हेतु प्रयास प्रारंभ किए गए।
चूंकि बालिका की उम्र महज 7 वर्ष और अबोध अवस्था होने से किसी भी दूरसंचार माध्यम का उपयोग नहीं होने से पुलिस के समक्ष उक्त बालिका को खोजना एक महत्वपूर्ण चुनौती परिलक्षित हुआ, किंतु जितेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा अपने कुशल नेतृत्व में अपनी पुलिस टीम को विशेष दिशा निर्देश देते हुए लगातार पतारसी के हर संभव प्रयास व हर दिशा में अन्वेषण करना प्रारंभ किया गया।
मंदसौर पुलिस द्वारा इस चुनौती भरे लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अग्रसर होकर किए गए सार्थक प्रयासों के परिणाम स्वरूप महज 4 घंटे में ही पुलिस टीम द्वारा नाबालिक अबोध बालिका को सकुशल खोज निकालने में सफलता अर्जित की गई । पुलिस के इस प्रयास से एक मानवीयता की झलक परिलक्षित हुई वहीं दूसरी ओर गुम बालिका को अपने परिवार जनों के सकुशल सुपुर्द होने से उनकी कोई मुस्कान पुनः लौट आयी। इस प्रकार श्री जितेंद्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी नई आबादी के कुशल निर्देशन में नई आबादी पुलिस टीम को एक महत्वपूर्ण चुनोती रूपी लक्ष्य अर्जित करने में सफलता प्राप्त हुई है। महज 4 घंटे के अथक परिश्रम व निस्वार्थ भाव से तत्परता व सजगदा से कार्यकुशलता के परिणाम स्वरूप एक महती सफलता अर्जित की गई।
पुलिस टीम- निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसोदिया, थाना प्रभारी नई आबादी, प्रधान आरक्षक रमीज राजा, तरुण देवड़ा, कल्यानणसिंह, आरक्षक शेषमल नागदा, कन्हैायालाल, शराफत का सराहनीय योगदान रहा।