BIG NEWS : शनिवार-रविवार की रात, और एसपी सुजानिया पहुंचे इस थाने में, रिकॉर्ड और रजिस्टर खंगाले, फिर पुलिस अधिकारियों को दिए ये निर्देश, पढ़े खबर
शनिवार-रविवार की रात
मंदसौर। जिला पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया ने बीते शनिवार की रात मल्हारगढ़ थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वह थाने की रात्रिकालीन गणना में शामिल हुए, साथ ही पेंडिंग अपराधों, इनामी, फरारी और गिरफ्तारी वारंटियों एवं अपराधियों को अधिक से अधिक धरपकड़ करने हेतू पुलिस अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार-रविवार की दरमियानी रात पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजनिया द्वारा जिले के मल्हारगढ़ थाने का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने के रिकॉर्ड, रजिस्टर, जरायम रजिस्टर, गुंडा हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर इत्यादि चेक करते कमी पूर्ति हेतु संबंधित अधिकारी कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। इसके उपरांत रात्रि कालीन गश्त की गणना भी ली गई।
थाने के निरीक्षण के दौरान थाने पर पेंडिंग अपराधो के जल्द निकाल करवाने, इनामी एवम फरारी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु भी थाना प्रभारी को निर्देशित किया। औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी भी उपस्थित रहें।