NEWS: विकसित भारत संकल्प यात्रा- 2.0, कुकडेश्वर नगर परिषद में विशेष कार्यक्रम संपन्न, आमजन तक पहुंची योजनाओं की जानकारी, इन्हें प्रमाण पत्र किए वितरित, पढ़े खबर

विकसित भारत संकल्प यात्रा- 2.0

NEWS: विकसित भारत संकल्प यात्रा- 2.0, कुकडेश्वर नगर परिषद में विशेष कार्यक्रम संपन्न, आमजन तक पहुंची योजनाओं की जानकारी, इन्हें प्रमाण पत्र किए वितरित, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा 2.0 के तहत कुकड़ेश्वर नगर परिषद परिसर में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का एलईडी वॉल के माध्यम से प्रसारण किया गया व जनहितैषी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी।

योजना में पात्र हितग्राहियों को जन प्रतिनिधियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुति देने वाले स्कूली बच्चों को प्रशंसा पत्र वितरित किए। इस दौरान विभिन्न विभागो के अधिकारी और कर्मचारियों ने योजनाओं के संबंधित स्टॉल लगाकर लोगों को आयुष्मान भारत, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवल योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना सहित अन्य जानकारी दी।