OMG: आगे पाइलेटिंग करती कार, तो पीछे डोडाचूरा से भरी ट्रक, डिलेवरी के लिए सुरक्षा के इंतजाम, फिर भी जीरन पुलिस ने पकड़ा, मौके से 5 तस्कर गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
आगे पाइलेटिंग करती कार, तो पीछे डोडाचूरा से भरी ट्रक, डिलेवरी के लिए सुरक्षा के इंतजाम, फिर भी जीरन पुलिस ने पकड़ा, मौके से 5 तस्कर गिरफ्तार, पढ़े ये खबर
नीमच। जिले में अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ को लेकर जिला पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक सूचना पर कार्यवाही को अंजाम देते हुए एक ट्रक में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाये जा रही बड़ी डोडाचूरा की खेप बरामद की। वहीं पायलेटिंग करते एक बोलेरों वाहन भी बरामद किया। वहीं इस कार्यवाही में पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार जीरन पुलिस टीम ने बीती रात एक सूचना पर हर्कियाखाल फंटे पर घेराबंदी करते हुए पायलेटिंग कर जा रही एक बोलेरों क्रमांक आरजे/21/यूबी/2771 के साथ ही उसके पीछे आ रही एक आयशर मिनी ट्रक क्रमांक पीबी/05/एजे/9644 को रोका।
जहां इन दोनों वाहनों में सवार विजय पिता तुफानसिंह 24 साल निवासी लुहारिया थाना डग जिला झालावाड़, ईश्वर पिता रामसिंह 27 साल निवासी लुहारिया थाना डग जिला झालावाड़ राजस्थान, किशन पिता दुलेसिंह 30 साल निवासी रतनपुरा थाना डग जिला झालावाड़ राजस्थान, श्यामसिंह पिता जगदीश 19 साल निवासी ग्राम केलुखेड़ा थाना डग जिला झालावाड, राजुलाल पिता मोतीलाल 30 साल निवासी ग्राम रतनपुरा थाना डग जिला झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया।
वहीं ट्रक की तलाशी के दौरान गोपनीय तरीके से स्कीम बनाकर ले जाया जा रहा 1 क्विंटल 50 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक- 76/2022 धारा- 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। अब पुलिस पकड़ाये आरोपियों से इस माल के संबंध में आगे की पूछताछ में जुट गई।
इनकी रही कार्यवाही- उक्त हर्कियाखाल चौकी प्रभारी सउनि. रामपाल सिंह राठौर के साथ ही प्रआ. प्रकाश सिनम, प्रणव तिवारी आर. धर्मेन्द्र सिंह, विवेक धनगर, गोपाल पाटीदार, राम पाटीदार के द्वारा की गई।