BIG NEWS : वोट अधिकार सत्याग्रह, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी इस दिन पहुंचेंगे नीमच, दौरे को लेकर जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती के नेतृत्व में तैयारियां, ब्लॉक प्रभारी किए नियुक्त, इन युवाओं के हाथों में कमान, पढ़े खबर

वोट अधिकार सत्याग्रह

BIG NEWS : वोट अधिकार सत्याग्रह, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी इस दिन पहुंचेंगे नीमच, दौरे को लेकर जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती के नेतृत्व में तैयारियां, ब्लॉक प्रभारी किए नियुक्त, इन युवाओं के हाथों में कमान, पढ़े खबर

नीमच। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में आगामी 1 सितंबर 2025 को नीमच में आयोजित होने जा रहे "वोट अधिकार सत्याग्रह" कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु कांग्रेस पार्टी ने तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। इस दिशा में नीमच जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तरुण बाहेती ने ब्लॉक कांग्रेस प्रभारियों की नियुक्ति की है।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिले के सभी ब्लॉक में प्रभारियों की नियुक्तियां की गई है, जिसके अनुसार मनासा ब्लॉक प्रभारी राजेश भंडारी सिंगोली, कुकड़ेश्वर ब्लॉक प्रभारी महेंद्रसिंह सिसोदिया जीतू बन्ना अठाना, रामपुरा ब्लॉक प्रभारी भानुप्रतापसिंह राठौर नीमच, नीमच शहर ब्लॉक 01 प्रभारी आर सागर कछावा मनासा, नीमच शहर ब्लॉक 02 प्रभारी विजयराज सिंह चंद्रावत रामपुरा, नीमच ग्रामीण ब्लॉक 01 प्रभारी राजेश राठौर जावद, नीमच ग्रामीण ब्लॉक 02 प्रभारी बलवंत खींची कुकड़ेश्वर, जीरन ब्लॉक प्रभारी मनमोहनसिंह मन्नु बना बांगरेड़, जावद ब्लॉक प्रभारी महेंद्र उपाध्याय मनासा, रतनगढ ब्लॉक प्रभारी योगेश प्रजापति नीमच व सिंगोली ब्लॉक प्रभारी मनीष पोरवाल मालाहेड़ा को नियुक्त किया गया है। यह नियुक्तियाँ जिले के विभिन्न ब्लॉकों में संगठनात्मक मजबूती, जनसंपर्क अभियान को विस्तार देने और आगामी कार्यक्रम में ज़मीनी स्तर पर व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई हैं।

जिलाध्यक्ष तरुण बाहेती ने बताया, कि इस बार ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी युवा साथियों को बनाया गया है। सभी प्रभारी अपने प्रभार क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को संगठित करेंगे एवं आमजन से संवाद स्थापित करेंगे तथा 1 सितंबर को नीमच में होने वाले "वोट अधिकार सत्याग्रह" कार्यक्रम के लिए ज़ोरदार तैयारी करेंगे। इसके साथ ही सभी नवनियुक्त प्रभारी कांग्रेस के तमाम ब्लॉक अध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटेंगे और ऐतिहासिक एकता का परिचय देंगे।