BIG NEWS : वैष्णोदेवी में भूस्खलन, मलबे से दबने से भीलखेड़ी गांव के दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर घायल, तो ये अब भी लापता, घटना के बाद दहल गया मंदसौर जिला, पढ़े खबर
वैष्णोदेवी में भूस्खलन

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
मंदसौर। जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णोदेवी धाम में मंगलवार को हुए भीषण भूस्खलन में मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम भीलखेड़ी के तीन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए पहुंचे थे, तभी अचानक पहाड़ी दरकने से मलबे में दबकर दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, स्थानीय प्रशासन और आपदा राहत दल ने बड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फकीरचन्द पिता गौतम गुर्जर (50) निवासी भीलखेडी और रतनबाई पति भगतराम गुर्जर (65) निवासी भीलखेडी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोहनबाई पति फकीरचन्द गुर्जर (47) निवासी भीलखेडी, देवीलाल पिता भगतराम गुर्जर (45) निवासी भीलखेडी और ममता पति समरथ गुर्जर (30) निवासी भीलखेडी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि, परमानन्द पति गंगाराम गुर्जर (29) निवासी भीलखेडी और अर्जुन पिता नाथुलाल गुर्जर (28) निवासी भीलखेडी अब भी लापता है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल बना हुआ है। भीलखेड़ी के श्रद्धालुओं की असामयिक मौत से पूरा मंदसौर जिला शोकाकुल है।