BIG NEWS : महू-नीमच हाईवे पर सीबीएन की कार्यवाही, कंटेनर ट्रक से अवैध नशे की बड़ी खैप जप्त, एक आरोपी भी गिरफ्तार, पढ़े खबर
महू-नीमच हाईवे पर सीबीएन की कार्यवाही
नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। CBN की एक निवारक टीम ने 11 नवंबर 2025 को महू-नीमच रोड पर एक कंटेनर ट्रक से 2357.460 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में पंजीकृत यह अशोक लीलैंड कंटेनर ट्रक मंदसौर क्षेत्र से पंजाब की ओर अवैध डोडाचुरा ले जा रहा था।

विशिष्ट सूचना के आधार पर जावरा पुलिस एवं सूचना प्रकोष्ठ के साथ गठित CBN की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध मार्ग पर निगरानी रखी और वाहन को सफलतापूर्वक रोक लिया।तलाशी के दौरान अधिकारियों ने पाया कि तस्करों ने डोडाचूरा को छिपाने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया था। कंटेनर के अंदर 100 बोरी घास झाड़ू के नीचे अवैध डोडाचूरा छिपाकर रखा गया था।
