ELECTION NEWS : जीरन नगर परिषद् चुनाव,वार्ड न 3 का चुनावीरण,6 प्रत्याशी मैदान में,दिग्गज नेताओ की साख दांव पर,तो निर्दलीय बिगड़ सकते है समीकरण,पढ़े ये खास खबर
जीरन नगर परिषद् चुनाव,वार्ड न 3 का चुनावीरण,6 प्रत्याशी मैदान में,दिग्गज नेताओ की साख दांव पर,तो निर्दलीय बिगड़ सकते है समीकरण,
जीरन --नगर परिषद् के वार्ड 03 मे घमासान बड़ा है यहाँ भाजपा और कांग्रेस से जहा बड़े नाम सामने है तो वही निर्दलीय प्रत्याशी भी पुरे दमखम से चुनाव लड़ते देखे जा रहे है,खासकर कल्पना भरत राठौर (जीप ) नामांकन के बाद से ही पूरी ऊर्जा के साथ वार्ड में घूम घूम मतदाताओं से सतत संपर्क बनाते हुए अपनी बात उन तक पंहुचा भी रहे है,जबकि एक निर्दलीय प्रत्याशी आशा शांतिलाल राठौर के रूप में चुनावी दंगल में है,जिनके चलते कही न कही भाजपा कांग्रेस के समीकरणों को गड़बड़ा सा दिया है,
नगर के इस वार्ड न 3 में कुल 6 उम्मीदवार मैदान मे है जोकि अपनी किस्मत आजमा रहे है जिसमे 4 दावेदार तेली समाज से है,इनमे बीजेपी से यशोदा मधुसूदन राजोरा है तो कांग्रेस से सीमा चाँदमल राजोरा वही निर्दलीय उमीदवार कल्पना भरत राठौर (जीप ) व आशा शांतिलाल राठौर(सिलाई मशीन), शामिल है,इस वार्ड मे 06 उम्मीदवारों मे 3 उमीदवार यशोदा राजोरा,सीमा राजोरा ओर कल्पना राठौर चुनावी मैदान मे पुरे जोश के साथ चुनाव लड़ते हुए रात दिन एक किये हुए,लेकिन 1 ऐसे उमीदवार भी है जोकि अपने चुनावी प्रचार को बड़े ही शांत तरीके से चलते हुए चुनाव में आगे बढ़े है,
खेर अब चुनाव प्रचार प्रसार थम चूका है ओर सीधे प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क साध अपने पक्ष में मतदान हो इस कोशिश में लगे हुए है,लेकिन ये बात तो जरूर है की वार्ड न 3 में निर्दलीय प्रत्याशीयो ने भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों की नींदे जरूर उड़ा रखी है,क्योकि भाजपा से जहा मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा की पत्नी चुनावी मैदान में है तो वही कांग्रेस से भी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष खुद चुनावीरण में है,ऐसे में दोनों ही दिगज्जो की साख यहाँ दांव पर है