ELECTION NEWS : नीमच जिला पंचायत चुनाव,पहले चरण के तीन वार्ड,तरुण भाईजी नीलू ले गए लीड!,तो बाकि क्यों पिछड़े? पढ़े इस खास खबर में
नीमच जिला पंचायत चुनाव,पहले चरण के तीन वार्ड,तरुण भाईजी नीलू ले गए लीड!,तो बाकि क्यों पिछड़े
नीमच-जिला पंचायत चुनावो के पहले चरण में नीमच उपखण्ड में तीन वार्डो में चुनाव हो रहे है,अब जब एक दिन ही मतदान को लेकर रह गया है तो प्रत्याशी अपने पुरे दमखम के साथ अपने जनसम्पर्क में लगये हुए दिखाई पड रहे है,वैसे तो ये चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़े जाते है लेकिन पार्टिया अपने आने प्रत्याशी जरूर अधिकृत करती है,यहाँ भी कांग्रेस भाजपा के प्र्तयशी चुनावी मैदान में है जबकि एक प्रत्याशी पार्टी अधिकृत न होकर चुनाव लड़ रही है,तीनो ही वार्डो की स्थितियो पर हमारी नजर बनी हुई है,और आज की सिथति में कौन कहा खड़ा है इसे लेकर हम अपनी रिपोर्ट आपके सामने लाये है,
सबसे पहले हम जिला पंचायत के वार्ड न 4 की बात करे जहा कांग्रेस भाजपा अधिकृत दो महिला प्रत्याशी तो चुनावी मैदान में ही वही एक ओर उम्मीदवार यहाँ दोनों को अच्छी खासी टक्कर देती दिखाई पड रही है,ओर इस क्षेत्र के सारे समीकरणों को ही बदल कर रख दिया है,अब यहाँ त्रिकोणीय मुकाबला है,
वार्ड न 4 में कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी बाली बाई जगदीश धाकड़ है तो भाजपा ने मनीषा पति रामदयाल धाकड़ चुनावीरण में है जबकि नीलू पाटीदार किसी भी दल से न होकर चुनावी मैदान में डटी हुई है,इस समय जो जनसंपर्क चल रहा है उसकी बात की जाये तो सीधेतोर पर मनीषा धाकड़ ओर नीलू पाटीदार धुआंदार प्रचार करती देखी जा रही है इसमें भी निर्मला (नीलू) पाटीदार के साथ बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे है,हालंकि ये भीड़ वोट में कितनी तब्दील हो पाती है ये परिणामो के बाद ही पता चल पायेगा,
अब वार्ड न 5 की बात करे तो यहाँ सीधा मुकाबला भाजपा के सज्जन सिंह चौहान ओर विनोद सिंह भंवरसा के बीच है,यहाँ भी कही न कही सज्जन सिंह भारी तो पड रहे है क्योकि उनके पीछे भाजपा के दिग्गज नेता स्व.खुमान सिंह शिवाजी का नाम होने के साथ ही सज्जन सिंह एंड टीम भी राजनीती क्षेत्र में एक्टिव है,हालंकि विनोद सिंह भी कांग्रेस की राजनीती करते आ रहे है ओर पदाधिकारी भी वे रहकर सक्रीय है,लेकिन अब तक वे उतने सक्रीय नजर नहीं आये है,
जबकि वार्ड न. 6 की बात की जाये तो यहाँ कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी तरुण बाहेती पहले ही दिन से लीड लेते दिखाई पड़ रहे है कारण क्षेत्र में लगातार सक्रियता ओर कोरोनाकाल में किये गए सेवा कार्य है इसके साथ ही वे चुनाव के ऐलान के साथ ही क्षेत्र में लगातार अपना धुआधार प्रचार भी करने में लगे हुए है,जबकी भाजपा के प्रत्याशी प्रेम सिंह राणावत (मधु बापू) के जनसम्पर्क ने अब जोर पकड़ा है,ओर भाजपा संगठन ने भी कही न कही इस क्षेत्र में अपने प्रत्याशी के पिछड़ने की स्थिति को देख अब अपनी ताकत झोक दी है,ऐसे में मुकाबला कड़ा होने वाला है,
हमने तीनो ही जिला पंचायतो के वार्डो को लेकर अपनी रिपोर्ट के आधार ही ये जानकारी आप तक पहुंचे है हालंकि अभी भी डेढ़ दिन बाकि है,ओर पंचायती इन चुनावो में एक दिन या एक रात में समीकरणों में कई बार बड़े उलटफेर तक देखने को मिले है ऐसे में जब तक परिणाम सामने नहीं आ जाते तब तक सभी प्रत्याशी चुनावी दंगल में दिखाई तो पड़ते ही है,