BIG NEWS : चोरी, लूट और महिला अपहरण के मामले ट्रेस नहीं, पर NDPS केस में रुचि, सत्यनारायण पाटीदार का बड़ा आरोप, बोले- रतनगढ़ टीआई के पास विधायक की चमचागिरी के अलावा कोई काम नहीं, जनता हो रही परेशान, पढ़े खबर
चोरी, लूट और महिला अपहरण के मामले ट्रेस नहीं
![BIG NEWS : चोरी, लूट और महिला अपहरण के मामले ट्रेस नहीं, पर NDPS केस में रुचि, सत्यनारायण पाटीदार का बड़ा आरोप, बोले- रतनगढ़ टीआई के पास विधायक की चमचागिरी के अलावा कोई काम नहीं, जनता हो रही परेशान, पढ़े खबर](https://hindikhabarwaala.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67aeddbb3defd.jpg)
रतनगढ़। पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले रतनगढ़ क्षेत्र के टीआई की नाकामी के चलते बीते डेढ़ साल के भीतर चोरी, लूट, डकैती, महिला अपहरण के मामले अधिक बढ़ चुके है, जिसको लेकर क्षेत्र के हालात बदतर हो चुके है। निरंतर हो रही घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो चुका है। रतनगढ़ क्षेत्र के टीआई की निष्क्रियता का आलम यह है कि वे अपने कार्यकाल के डेढ़ साल के भीतर एक भी केस को आज दिन तक ट्रेस करने में सफलता प्राप्त नहीं कर सके है और क्षेत्रवासियों को सुरक्षा प्रदान करने में भी नाकाम रहे है। भाजपा के राज में उनका एजेंट बनकर काम करने वाले रतनगढ़ टीआई की नाकामी और उनका निजी स्वार्थ अब जग जाहिर हो चुका है। किस केस में उनकी रुचि है, किसके संरक्षण अनैतिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है वो सबके सामने आ चुका है। टीआई की कार्यप्रणाली को लेकर शीघ्र ही पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायत की तैयारी हो चुकी है।
उक्त आरोप लगाते हुए जावद विधानसभा के पूर्व जनपद अध्यक्ष व मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यनारायण पाटीदार ने आगे कहा कि चोरी, लूट, डकैती, महिला अपहरण जैसे गंभीर मामलो में चुप्पी साधने वाले वाले रतनगढ़ क्षेत्र के टीआई आज तक एक भी केस को ट्रेस नहीं कर पाए जब की एनडीपीएस केस में टीआई की रुचि देखते ही बनती है। विधायक की चमचागिरी करने के लिए हमेशा तैयार रहने वाला रतनगढ़ क्षेत्र का टीआई पुलिस विभाग पर बदनुमा दाग बन चुका है। उसे आमजनता की समस्या से कोई लेना नहीं है वह भाजपा के जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में उनका एजेंट बनकर काम कर रहा है और जनता को भगवान भरोसे छोड़ रखा है।
पाटीदार ने आगे कहा कि रतनगढ़ क्षेत्र के टीआई की नाकामी से जगजाहिर हो चुकी है। क्षेत्र की सुरक्षा करने वाला ही खुद विधायक के निजी सेवक के रूप में एजेंट बनकर काम कर रहा है तो क्षेत्र में आम जनता की स्थिति समझी जा सकती है। क्षेत्र में लूट, चोरी, डकैती, निरंतर हों रही है, लड़कियां घूम हो जाती है, इन प्रकरणों को सुलझाने में डेढ़ साल के कार्यकाल में आज दिनांक तक रतनगढ़ क्षेत्र के टीआई की कोई रुचि नहीं रही है। क्षेत्र में लगभग 10 से अधिक चोरी हो चुकी हैं लेकिन आज तक एक भी ट्रेस नहीं हुईं है। उन्होंने सिर्फ एनडीपीएस प्रकरण में ही अधिक रुचि दिखाई है। एनडीपीएस केस में ही अधिक ध्यान लगाने का काम किया है, एनडीपीएस के मामलों में टीआई इतनी अधिक रुचि दिखाता है कि वो एनडीपीएस प्रकरण को लेकर जोधपुर जाना होता है तो 2 घंटे में जोधपुर चला जाता है, ऐसे में टीआई की कार्यप्रणाली उनके स्वार्थ को समझा जा सकता है। इनके खिलाफ कई जनविरोधी कार्य सामने आ चुके है।
पाटीदार ने आरोप लगाया कि, विधायक का कोई प्रोटोकॉल नहीं होता है उसके बाद भी क्षेत्रीय विधायक के रतनगढ़ क्षेत्र में होने के बाद उसकी कार की फाटक खोलना, उन्हें प्रोटोकॉल देना, विधायक की चमचागिरी करने में लग जाता है। वह जनता के सेवक के रूप में नहीं भाजपा के एक एजेंट के रूप में काम कर रहा है। रतनगढ़ क्षेत्र के टीआई के पास जावद क्षेत्र के विधायक की चमचागिरी करने के अलावा और कोई काम नहीं है। चाहे जनता परेशान होती रहे। लड़कियां घूम जाती है तो उसको ढूंढने में कोई रुचि नहीं दिखाता है। वह विधायक के निजी सेवक के रूप में काम करते हुए पुलिस विभाग की छवि को धूमिल कर रहा है।
पाटीदार ने कहा कि उन्होंने रतनगढ़ क्षेत्र के टीआई की डेढ़ साल के कार्यकाल की जानकारी हेतु आरटीआई लगाई है, पूरी जानकारी निकलवाई हैं। जानकारी आने के बाद पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के समक्ष इनकी शिकायत की जाएगी। ताकि हर मामलों में दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। पाटीदार ने कहा कि अगर पुलिस के आला अधिकारी रतनगढ़ क्षेत्र के टीआई की शिकायत के बाद भी उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर पाये तो वे इस मामले को लेकर हाइकोर्ट जाएंगे। सत्यनारायण पाटीदार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आमजन के साथ खड़ी है, वे क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय व अनीति नहीं होने देंगे।