BIG BREAKING: दुर्घटना के बाद परिजनों में आक्रोश, कलेक्टोरेट चौराहे पर किया चक्काजाम, मौके पर पहुंचे SDM और केंट T.I, मामला ट्रक द्वारा स्कूटी सवार महिलाओं को टक्कर मारने का, पढ़े ये खबर

दुर्घटना के बाद परिजनों में आक्रोश, कलेक्टोरेट चौराहे पर किया चक्काजाम, मौके पर पहुंचे SDM और केंट T.I, मामला ट्रक द्वारा स्कूटी सवार महिलाओं को टक्कर मारने का, पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: दुर्घटना के बाद परिजनों में आक्रोश, कलेक्टोरेट चौराहे पर किया चक्काजाम, मौके पर पहुंचे SDM और केंट T.I, मामला ट्रक द्वारा स्कूटी सवार महिलाओं को टक्कर मारने का, पढ़े ये खबर

नीमच। जिला कलेक्टारेट चौराहे पर दुर्घटना में महिला की मौत होने के बाद मृतक महिला के परिजनों और समाजजनों में आक्रोश देखने को मिला है। परिजनों ने घटना को लेकर शाम करीब 4.30 बजे मुख्य चौराहे पर चक्का जाम किया। जिसकी सूचना मिलते ही एसडीएम ममता खेड़े, केंट थाना प्रभारी अजय सारवान और ट्रॉफिक इंचार्ज मोहन भर्रावत मौके पर पहुंचे। 

आक्रोशित परिजनों ने अधिकारियों से अपनी बात रखते हुए महिला को टक्कर मारने वाले वाहन और चालक की गिरफतारी की मांग की। साथ ही कलेक्टोरे चौराहा के साथ शहर के प्रमुख चौराहों पर डिवाइडर स्थापित करने के साथ पुलिस जवानों को तैनात रखने की मांग भी की। परिजनों की मांग पर एसडीएम ममता खेड़े ने आश्वासन देते हुए एक से दो दिनों में चौराहे पर ब्रैकर बनवाने की बात कहीं, वहीं केंट टीआई अजय सारवान ने भी सीसीटीवी कैमरे खंगालने और जांच शुरू करने की बात कही है। 

गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे नीमच जिला कलेक्टोरेट कार्यालय के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। इस दौरान एक लापरवाह ट्रक चालक ने स्कुटी सवार दो महिलाओं को अपनी चपेट में लिया, और इसी घटना में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जानकारी मिलते ही केंट थाना पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची, और महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वही घटना में दूसरी महिला को भी गंभीर चोट आई थी।