BIG NEWS: चैकिंग और रात्रि गस्त में यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाहियां, किसी को नशे में वाहन चलाते, तो किसी को बिना लायसेंस के पकड़ा, चालानी कार्यवाही की, अब ये रोजाना न्यायालय में होंगे पेश, पढ़े ये खबर
चैकिंग और रात्रि गस्त में यातायात पुलिस की बड़ी कार्यवाहियां, किसी को नशे में वाहन चलाते, तो किसी को बिना लायसेंस के पकड़ा, चालानी कार्यवाही की, अब ये रोजाना न्यायालय में होंगे पेश, पढ़े ये खबर
नीमच। एसपी सूरज कुमार वर्मा, एएसपी सुंदर सिंह कनेश के निर्देशन में गुरूवार को वाहन चैकिंग एवं रात्रि गस्त के दौरान बस क्रमांक एआर.01.टी.7077 के चालक को चैक किया। इस दौरान लाईसेंस नही होने पर चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें चालक व बस मालिक के विरूद्ध 7 हजार रूपये का चालान काटा गया।
गस्त के दौरान कार क्रमांक एमपी.44.सीबी.3211 के चालक राकेश पिता भगवतीलाल जाट (32) नि. हरवार थाना जीरन, वाहन क्रमांक एमपी.14.सीसी.9143 का चालक यश पिता बाबुलाल, वाहन क्रमांक एमपी.43.डीवी.4516 चालक गौरव पिता अजय सभी शराब के नशे में वाहन चलाते पाये गये। जिन्हें ब्रिथनलाईजर मशीन से चेक करते शराब की पुष्टी होने पर चालानी कार्यवाही की गई व आगे से रोज न्यायालय में पेशी हेतु पाबंद किया।
बाद में शहर व्यवस्था के दौरान बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरूद्ध कुल 23 चालान काटकर 5 हजार 750 रूपए सामान राशि वसूल की गई। साथ ही अन्य धाराओं में 12 चालान काटकर 5 हजार 750 रूपये समन शुल्क वसूला गया। इस प्रकार कुल चालान 35 काटकर 11 हजार 500 रूपये समन शुल्क वसूला गया।
नोटः- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।