NEWS: जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का समापन, इन बालक-बालिकाओं का राज्य स्तर पर चयन, अब भोपाल में दिखाएंगे अपना हुनर, पढ़े खबर

जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का समापन, इन बालक-बालिकाओं का राज्य स्तर पर चयन, अब भोपाल में दिखाएंगे अपना हुनर, पढ़े खबर

NEWS: जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का समापन, इन बालक-बालिकाओं का राज्य स्तर पर चयन, अब भोपाल में दिखाएंगे अपना हुनर, पढ़े खबर

नीमच। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के आदेश अनुसार आज जिले में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा अधिकारी व योग प्रभारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।  राज्य स्तरीय योग  प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक किया जाना है। जिसमें नीमच जिले के 6 योग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे l विद्यार्थी स्वास्थ्य एवं योग के प्रति जागरूक हो। इस उद्देश्य से गुरुवार को योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl इस दौरान जिले से 3 बालक व 3 बालिका का चयन राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए किया। आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। 

इस दौरान योग प्रभारी शबनम खान ने कहा कि, योग जन-जन तक पहुंचे। इस उद्देश्य से राज्य शासन के दिशा निर्देश के तहत जिले के सभी शासकीय हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में योग क्लब गठित किए गए हैं, और महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 वर्ग के खिलाड़ियों के लिए योग प्रतियोगिता का आयोजन सबसे पहले शाला स्तर पर फिर विकासखंड स्तर पर किया जा चुका है। 

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले खिलाड़ियों के नाम- 

मिनी ग्रुप से- बालिका निकिता बैरागी व बालक रघुनंदन। 

जूनियर ग्रुप से- बालिका प्रियंका व बालक योगेश l

सीनियर ग्रुप से- बालिका रंजना व बालक सोनू। 

जिला स्तरीय  योग प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक शबनम खान जिला योग प्रभारी, श्याम लाल मालवीय जिला अध्यक्ष, परवेज मंसूरी, अनीता सिसोदिया द्वारा किया गया l सदस्य भरतराम पाटीदार विकासखंड योग प्रभारी मनासा, भारत परिहार क्लब प्रभारी, मदन यदुवंशी विकासखंड योग प्रभारी नीमच, रंजना टेलर क्लब प्रभारी व  जिले के समस्त क्लब प्रभारी भी सम्मिलित रहें। 

साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला स्तरीय योग प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रुप में ए.के शर्मा उत्कृष्ट प्राचार्य रहें l क्लब प्रभारी  प्रभारियों अतिथियों का स्वागत शबनम खान जिला योग प्रभारी द्वारा किया गया। समापन श्याम लाल मालवीय द्वारा किया गया।