BIG NEWS: प्लेटिना बाइक पर सफर, और साथ में लाखों MDMA, सूचना पर शामगढ़ पुलिस की नाकाबंदी, घेरे में आया तस्कर सोहेल, कार्यवाही के बाद गिरफ्तार, पढ़े खबर
प्लेटिना बाइक पर सफर, और साथ में लाखों MDMA, सूचना पर शामगढ़ पुलिस की नाकाबंदी, घेरे में आया तस्कर सोहेल, कार्यवाही के बाद गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। मध्यप्रदेश शासन व्दारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान तथा अवैध शराब माफियाओ के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन में, गरोठ एएसपी महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के दिशा निर्देश कार्यवाही करते हुए शामगढ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति एवं चौकी प्रभारी चंदवासा उप निरीक्षक गौरव लाड़ की टीम व्दारा अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए की तस्करी करते गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार दिनांक- 19 अक्टूबर को उप निरीक्षक गौरव लाड़ को मुखबीर व्दारा सूचना मिली कि, एक व्यक्ति बाइक क्र. MP.14.MT.1886 पर अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए पॉवडर लेकर निपानिया फंटा होकर के गरोठ तरफ जाने वाला है। मुखबीर द्वारा दी गई सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति के निर्देशन में एक टीम गठित कर मौके रवाना की गई, और निपानिया फंटे आम रोड़ पर नाकाबंदी की।
जिसके बाद काले रंग की एक बजाज प्लेटिना बाइक आती दिखाई दी। जिसे इशारे से एम्बुश में लगे फोर्स को नाकाबंदी करने हेतु बताया। फोर्स द्वारा उक्त बाइक क्र. MP.14.MT.1886 को रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर उक्त चालक ने बाइक पलट कर भागने का प्रयास किया। जिसे फोर्स की मदद से रोका गया।
फिर चेक करते नाम पता पुछते अपना नाम सोहेल पिता खानु खान पठान (21) निवासी नाटाराम थाना सीतामऊ का होना बताया। एनडीपीएस एक्ट के सभी प्रावधानों का पालन करते हुए सोहेल की तलाशी लेते जीन्स पेन्ट में एक पारदर्शी प्लास्टीक की थैली जिसमे एमडीएमए 150 ग्राम किमती 7 लाख 50 हजार रुपये की मिली। जिसे मोके पर जप्त की गई, तथा आरोपी की कब्जे वाला एक बजाज प्लेटिना किमती 50 हजार रुपये की जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तारी के कारणो से अवगत करवाया जाकर के विधिवत गिरफ्तार कर वापसी पर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक- 428/2022 धारा- 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया।
सराहनीय योगदान-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी थाना शामगढ़, उप निरीक्षक गौरव लाड़ चौकी प्रभारी चंदवासा, आरक्षक मंगलेश पाटीदार, श्रीकृष्ण, परिमालसिंह गुर्जर, संजय बम्बोरिया और सैनिक राहुलसिंह का सरहनीय योगदान रहा।