NEWS: जिला स्तरीय शालेय योग प्रतियोगिता गुरूवार को, उत्कृष्ट स्कूल में होगा भव्य आयोजन, क्या रहेगा अनिवार्य, और क्या प्रतिबंध, पढ़े ये खबर

जिला स्तरीय शालेय योग प्रतियोगिता गुरूवार को, उत्कृष्ट स्कूल में होगा भव्य आयोजन, क्या रहेगा अनिवार्य, और क्या प्रतिबंध, पढ़े ये खबर

NEWS: जिला स्तरीय शालेय योग प्रतियोगिता गुरूवार को, उत्कृष्ट स्कूल में होगा भव्य आयोजन, क्या रहेगा अनिवार्य, और क्या प्रतिबंध, पढ़े ये खबर

नीमच। स्कूल शिक्षा विभाग के महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा योग क्लबों के विद्यार्थियों के लिए 20 अक्टूबर को जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमच में किया जाएगाl 

जिला शिक्षा अधिकारी सी.के शर्मा ने बताया कि, विकासखंड स्तरीय योग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे l जिला योग प्रभारी शबनम खान ने बताया कि, जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता के विजेता राज्य स्तरीय भोपाल में 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ल प्रतिभागियों को शॉर्ट्स, सीलेक्स, स्विमिंग कॉस्टयूम, पहनना अनिवार्य होगाl ट्रैक सूट पहनकर आसन लगाना प्रतिबंधित रहेगाl 

योग प्रभारी खान ने बताया कि, विद्यार्थी स्वास्थ्य एवं योग के प्रति जागरूक हो और जन जन तक योग पहुंचे। इस उद्देश्य से राज्य शासन के दिशा निर्देशों के तहत सभी शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकंडरी विद्यालय में योग क्लब का गठन किया गया। योग प्रतियोगिता की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी सी.के शर्मा व जिला योग प्रभारी शबनम खान द्वारा की जाएगी।