BIG NEWS : शामगढ़ सुवासरा के बीच खतरनाक मोड़,जहा आते ही कार हुई अनियंत्रित,दो युवा फंसे गाड़ी में,एक ने तोडा दम,तो एक गंभीर,पढ़े ये खबर
शामगढ़ सुवासरा के बीच खतरनाक मोड़,जहा आते ही कार हुई अनियंत्रित,दो युवा फंसे गाड़ी में,

रिपोर्ट। कैलाश विश्वकर्मा
शामगढ़ / बीती रात शामगढ़ एवं सुवासरा के मध्य कार दुर्घटना में नगर के युवक राजू पटेल की दुखद मृत्यु हो गई l प्राप्त जानकारी के अनुसार शामगढ़ से फाइनेंस कंपनी के एक मैनेजर एवं रोहित पटेल (तन्वी पैलेस) और राजू पटेल कार से जा रहे थे l रात्रि 11:30 बजे के आसपास शामगढ़ और सुवासरा के मध्य घुमाव वाली पुलिया के यहां कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई lजिससे मौके पर ही राजू पटेल की मृत्यु हो गई l
कार दुर्घटना होते ही आस पास के रात्रि में खेतों पर काम कर रहे किसानों द्वारा मृतक राजू एवम घायलों को गाड़ी से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया दो अन्य गंभीर घायल हो गए जिन्हें मंदसौर रेफर किया गया है l घटना की जानकारी मिलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई है l