BIG NEWS: घर से बिना बताये लापता हुई महिला, थाने में FIR...! तो हरकत में आई पुलिस, चंद घंटों में बड़ी सफलता, भावगढ़ पुलिस की मंदसौर कोतवाली ने ऐसे कि मदद, पढ़े ये खबर
घर से बिना बताये लापता हुई महिला, थाने में FIR...! तो हरकत में आई पुलिस, चंद घंटों में बड़ी सफलता, भावगढ़ पुलिस की मंदसौर कोतवाली ने ऐसे कि मदद, पढ़े ये खबर
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया, एएसपी गौतम सौलंकी एवं ग्रामीण एसडीओपी नरेन्द्र सौलंकी के कुशल निर्देशन में भावगढ़ थाना प्रभारी अरविन्द सिहं राठौर की टीम द्वारा गुम इंसान क्र. 10/2023 की गुमशुदा महिला को दस्तयाब किया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को सूचनाकर्ता द्वारा थाने पर रिपोर्ट लेख कराया कि, आज सुबह 5 बजे मेरी पत्नी घर से बिना किसी को कुछ बताये कही चली गई है। रिपोर्ट पर थाने में गुम इंसान क्र. 10/2023 कायम कर तुरन्त थाने के सउनि सुरेश कुमार निनामा, प्र.आर. कार्य. मोहनलाल शर्मा, आरक्षक अर्जुन सिन्दल को थाने से रवाना किया गया।
जिन्होने गुमशुदा की तलाश ग्राम राकोदा, गुराडियालाल मुहा में की। जहां इन्हें सूचना मिली कि, गुमशुदा मन्दसौर शहर तरफ गई है, फिर टीम तुरंत मंदसौर पहुंचकर थाना कोतवाली थाने में गुमशुदा के संबंध में सुचना दी। इसके बाद कोतवाली थाने के प्रआऱ. दीपक जोशी ने बताया गया कि, गुमशुदा को पेट्रोल पंप के पास देखा गया। फिर प्रआऱ. दीपक जोशी को गुमशुदा संगीता को कोतवाली थाने लेकर जाने हेतु कहा, तथा थाने पहुंचकर गुमशुदा को लेकर भावगढ़ थाने आये।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में उनि. रुपसिंह बैस, सउनि सुरेश कुमार निनामा, प्रआऱ. कार्य. मोहनलाल शर्मा, प्रआऱ. कार्य. कुलदीप सिहं, आरक्षक अर्जुन सिन्दल, जितेन्द्र मालवीय, मआर रीना चौधरी, थाना भावगढ व प्रआऱ दीपक जोशी थाना शहर कोतवाली का सरहानीय योगदान रहा।