BIG NEWS: पायलेटिंग करती कार को रोका, तो पिकअप छोड़ भागे तस्कर, नाकाबंदी के दौरान नारायणगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मादक पदार्थ की बड़ी खैप जप्त, पढ़े खबर
पायलेटिंग करती कार को रोका
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर एएसपी गौतम सौलंकी व मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में सोमवार को उनि. मनोज गर्ग पुलिस चौकी झार्डा मई पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सुचना पर अडमालिया फन्टा पर आम रोड़ पर नाकाबंदी की। इस दौरान एक बिना नम्बर की सफेद रंग स्विफ्ट डीजायर कार (पायलेटिंग वाहन) को रोककर कार चालक आत्माराम पिता शंकरलाल रैबारी (43) निवासी आसपुरा थाना, सुवासरा को पकड़ा।
उसी दौरान जेतली तरफ से एक बिना नम्बर की पिकअप आती दिखाई दी। पर वाहन चालक व उसका साथी नाकाबंदी देख पिकअप छोड़ कर खेतों में भाग गये। पायलेटिंग वाहन में मिले चालक आत्माराम से पुछताछ करने पर पिकअप से उतरकर भागे व्यक्तियों का नाम भगवान पिता बद्रीलाल रेबार व भुरा रेबारी निवासीगण एरिया, थाना गरोठ का होना बताया।
मोके पर पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उसमे फ्लोर पार्टीशन के नीचे से 6 काले रंग के कट्टों में भरा कुल 103 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा (किमती 205000) का जप्त किया। मामले में थाना नारायणगढ़ पर आरोपियों के विरुध्द अपराध क्रमांक- 39/24 धारा- 8/15 NDPS एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया। आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्रोतो के संबंध में पुछताछ की जा रही है, व मोके से फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नारायणगढ व टीम की सराहनीय भूमिका रही। जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा।