BIG REPORT : सीबीएन और तस्करों के बीच मुठभेड़, जमकर चली गोलियां, 180 से ज्यादा कारतूस, बंदूक व पिस्टल बरामद, वाहनों से मादक पदार्थ भी जप्त, मामला हाथीपुरा-उमर गांव के बीच का, क्या है रविवार-सोमवार की रात 3 बजे का पूरा सच...! पढ़े अभिषेक शर्मा के साथ नरेन्द्र राठौर की ये खबर
सीबीएन और तस्करों के बीच मुठभेड़, जमकर चली गोलियां, 180 से ज्यादा कारतूस, बंदूक व पिस्टल बरामद, वाहनों से मादक पदार्थ भी जप्त, मामला हाथीपुरा-उमर गांव के बीच का, क्या है रविवार-सोमवार की रात 3 बजे का पूरा सच...! पढ़े अभिषेक शर्मा के साथ नरेन्द्र राठौर की ये खबर
नीमच। सीबीएन और तस्करों के बीच बीती रात मुठभेड़ हुई, इस दौरान फायरिंग की घटना भी हुई, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर तो मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस टीमों ने मौके से कई बंदूके, पिस्टल और कारतूद सहित वाहनों से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार सीबीएन कोटा की टीम को मुखबीर की सूचना मिली थी। जिस पर सीबीएन ने सिंगोली और रतनगढ़ पुलिस का सहयोग लिया, और रविवार-सोमवार की रात करीब 3 बजे मध्य प्रदेश-राजस्थान बाॅर्डर पर ग्राम हाथीपुरा और उमर के बीच दबिश दी।
जैसे ही पुलिस की टीमे मौके पर पहुंची, तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर खाकी ने भी फायरिंग का जवाब फायरिंग से दिया। जिसे देख रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए, जिसके बाद सीबीएन और पुलिस की टीमों ने मौके पर जांच पड़ताल शुरू की।
इस दौरान मौके से तीन पिकअप वाहनों में भरा कुल 17 क्विंटल 4 किलों 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया। साथ ही मौके से एक बाइक, तीन बंदूक, पांच पिस्टल और फायरिंग किए हुए 189 कारतूस के खौखे बरामद किए। अब सीबीएन ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
उक्त कार्यवाही में सुप्रीटेंडेंट मुकेश खत्री, इंस्पेक्टर्स एस.के मिश्रा, इंस्पेक्टर विवेक श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर आशीष नगर, आर.के चौधरी, पंकज कुमार, अभिमन्यु शर्मा, बलवंत कुमार, जी.एस खान, श्रीकांत पटेल, चालक भंवर सिंह, मुकेश राठौर, मो. अफाज हवालदार और रतनगढ़ व सिंगोली पुलिस टीम का सरहानीय योगदान रहा।