BIG BREAKING: थाने के बाहर रखा शव, फिर जताया आक्रोश, नगर पुलिस अधीक्षक सहित थाना प्रभारी मौके पर, मामला स्कीम नंबर-9 में बिंदौली के दौरान हुए विवाद के बाद युवक की मौत का, पढ़े खबर
थाने के बाहर रखा शव, फिर जताया आक्रोश, नगर पुलिस अधीक्षक सहित थाना प्रभारी मौके पर, मामला स्कीम नंबर-9 में बिंदौली के दौरान हुए विवाद के बाद युवक की मौत का, पढ़े खबर
नीमच। बीते शुक्रवार की रात शहर के स्कीम नम्बर 09 में एक ही वर्ग के दो पक्षों में बिंदौली में नाचने के दौरान हुए विवाद में जहां दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। वहीं एक युवक को सिर में गंभीर चोट आने से उदयपुर रैफर किया गया था। जहां शनिवार को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
शनिवार की देर शाम करीबन 9 बजे मृतक के परिजन उसके शव को लेकर केंट थाने पहुंचे और शव का थाने के बाहर रख गहरा आक्रोश जताया। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने एवं शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई। बाद में सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल व केंट थाना प्रभारी अजय सारवान ने मौके पर पहुंच आक्रोशित परिजनों को समझाईश देते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन मृतक के शव को लेकर गये।
गौरतलब है कि, बीते शुक्रवार की रात शहर के केंट थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर- 09 में शादी समारोह के दौरान बिंदौली निकल रही थी। उसी दौरान यहां एक ही वर्ग के दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसका कारण बिंदौली में नाचने के दौरान कहासुनी होना बताया जा रहा है। इसी विवाद के दौरान दोनों पक्षों में चार लोग घायल हो गए, जिनमे आमीन पिता अजीद बैग (22), मजीद पिता सादीक बैग (56), कैफ कुरेश पिता असलम (18), आसिफ पिता मजीद बैग (25), निवासीगण स्कीम नंबर- 09 घायल हो गए। इन्हीं घायलों में से आमीन बैग के सिर में गहरी चोट आई, जिसे उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया गया था। जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई।