OMG ! मंदसौर जिले से बड़ी खबर, बोरे में मिली नाबालिग बालिका की लाश, जब मौके पर पहुंची भावगढ़ पुलिस, तो हालत देखते ही उड़े होश, रौंगटे खड़े कर देगी ये घटना, जांच में जुटी खाकी, देखें रिपोर्ट
मंदसौर जिले से बड़ी खबर
रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा / राजेश प्रपन्न
मंदसौर। भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मजेसरा ढाबे के पास शुक्रवार रात झाड़ियों में करीब 13 वर्षीय अज्ञात बालिका का अर्धनग्न शव बोरे में मिला। गांव के चौकीदार की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं, शिनाख्ती के लिए आस-पास के थाने में जानकारी भेजी। लेकिन सुबह तक बालिका की शिनाख्त नहीं हो पाई।
जिसके बाद शनिवार सुबह डाक्टरों की पैनल द्वारा पीएम किया गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि बालिका की मौत कैसे हुई। बालिका का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने के कारण आशंका जताई जा रही है कि, बालिका के साथ कोई ज्यादती तो नहीं हुई।
भावगढ़ पुलिस ने बताया कि, चौकीदार ने सूचना दी कि, ढाबे के पास बोरे में एक शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो शव बालिका का था। शरीर पर सिर्फ टीशर्ट पहना हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
क्या बोले अधिकारी-
घटनाक्रम को लेकर एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि, करीब 13 वर्षीय अज्ञात बालिका का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। पुलिस इसकी शिनाख्ती में जुटी हुई है। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के बारे में कुछ सपष्ट कहा जा सकता है।