BIG BREAKING: रात का अंधेरा और ट्रक का सफर, अचानक सिंगोली पुलिस से हुआ सामना, तलाशी में मिली नशे की ये बड़ी खेप,भोईखेड़ा का रतनलाल गिरफ्तार, पढ़े खबर

रात का अंधेरा और ट्रक का सफर, अचानक सिंगोली पुलिस से हुआ सामना, तलाशी में मिली नशे की ये बड़ी खेप,भोईखेड़ा का रतनलाल गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG BREAKING: रात का अंधेरा और ट्रक का सफर, अचानक सिंगोली पुलिस से हुआ सामना, तलाशी में मिली नशे की ये बड़ी खेप,भोईखेड़ा का रतनलाल गिरफ्तार, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी जावद राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आर.सी. दांगी के नेतृत्व में सिंगोली पुलिस टीम बल्क मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करते ट्रक चालक को पकडऩे में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार दिनांक 05.03.2022 की रात्री में पुलिस टीम ने एक सूचना पर बेगू सिंगोली रोड पर नाकाबंदी करते हुए एक आयशर ट्रक क्रमांक आरजे 27 जीए 3442 को रोका।
जिसकी तलाशी के दौरान उसमें अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर के कार्टून भरे होना पाये। जिसकी गणना पर विभिन्न ब्रांड सोमरस, 8 पीएम स्पेशल, 8 पीएम ब्लैक, 100 पाईपर, सिग्नेचर, ब्लाईन्डर, आरसी, एमसीडी रम, ओसी, बकार्डी व्हाईट, रायल ग्रीन, एन्टी क्यूटी, किंगफिशर, टुबर्ग स्ट्रोंग, बुडवाईजर आदि अंग्रेजी शराब व बीयर के कुल 423 पेटी कुल 3633 लीटर अवैध अग्रेजी व बीयर बरामद की गई। 

वहीं जहां चालक रतनलाल पिता बगतु भोई उम्र 52 साल निवासी भोई खेड़ा चित्तौडग़ढ़ को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 29/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीं पकड़ाये आरोपी से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ जारी है।

उक्त कार्यवाही सउनि. रूघनाथ सिंह, प्रआ. मनोज ओझा, आर. मदन शर्मा, देवीराम गुर्जर, विजेश कुमावत के द्वारा की गई।