NEWS: जनरल आब्‍जर्वर सिद्दीकी ने किया नीमच में मीडिया सेन्‍टर व एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, पढ़े खबर

दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

NEWS: जनरल आब्‍जर्वर सिद्दीकी ने किया नीमच में मीडिया सेन्‍टर व एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। भारत निर्वाचन आयोग के जनरल आब्‍जर्वर अबु बकर सिद्दीकी ने बुधवार को नीमच में मीडिया सेन्‍टर एवं एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया और टीव्‍ही चैनल निगरानी दल के कर्मचारियों को निर्देश दिए, कि वे टीव्‍ही पर प्रसारित प्रत्‍येक खबर, विज्ञापन पर कडी निगरानी रखें और यदि कोई खबर रिपोर्ट, विशलेषण या विज्ञापन प्रसारित होता है, तो उसकी जानकारी विवरण दर्ज कर, नोडल अधिकारी को अवगत कराएं।

जनरल आब्‍जर्वर सिद्दीकी ने मीडिया सेन्‍टर, पेड न्‍यूज निगरानी व एमसीएमसी कक्ष में पदस्‍थ अमले को निर्देशित किया, कि वे निर्धारित समय पर प्रतिदिन उपस्थित होकर, अपना कार्य तत्‍परतापूर्वक सम्‍पा‍दित करें। उन्‍होने कहा, कि न्‍यूज चैनल मॉनिटरिंग के कार्य में किसी भी प्रकार की चूक ना हो, सभी प्रसारित खबरों की सतत निगरानी करें। सिद्दीकी ने पेड न्‍यूज एंव विज्ञापन के दैनिक रिपोर्ट पत्रकों का अवलोकन भी किया।

इस मौके पर कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, जिला सीईओ गुरूप्रसाद और सहायक संचालक जनम्‍पर्क जगदीश मालवीय भी उपस्थित थे।