BIG NEWS: शामगढ़ थाने में FIR, पुलिस टीम का गठन, फिर खाकी की यहां दबिश, तो खुला बड़ा राज, चोरी की आठ बाइक-स्कूटी बरामद, मौके से आरोपी रामदयाल और लालसिंह गिरफ्तार, पढ़े खबर

शामगढ़ थाने में FIR, पुलिस टीम का गठन, फिर खाकी की यहां दबिश, तो खुला बड़ा राज, चोरी की आठ बाइक-स्कूटी बरामद, मौके से आरोपी रामदयाल और लालसिंह गिरफ्तार, पढ़े खबर

BIG NEWS: शामगढ़ थाने में FIR, पुलिस टीम का गठन, फिर खाकी की यहां दबिश, तो खुला बड़ा राज, चोरी की आठ बाइक-स्कूटी बरामद, मौके से आरोपी रामदयाल और लालसिंह गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अनुराज सुजानियां द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर सख्ती से कार्यवाही करने हेतु निर्देश जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को दिये गये थे। इसी तारतम्य में गरोठ एएसपी महेन्द्र तारनेकर एवं सीतामऊ एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। इस दौरान गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 बाइक एवं स्कूटी बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। 

जानकारी के अनुसार शनिवार को शामगढ़ थाने के अप. क्र 535/ 2022 धारा- 379 भादवि में चोरी गये मश्रुका बाइक टीव्हीएस स्टार सिटी चोरी गई थी। जिसकी पतारसी के दौरान पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश देकर तलाश हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके कब्जे से 7 बाइक व 1 स्कूटी जप्त की गई।

कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से टीवीएस स्टार बाइक MP.14.MZ.6331, बजाज सीटी 100MP14MX2711, पेशन प्रो MP09NZ7968, बजाज सीटी- 100 RJ33SF4313, हिरो होण्डा स्पेलेण्डर बिना नम्बर की जिसके इंजन चेसिस नम्बर घिसे हुए हैं, होण्डा एक्टीव स्कुटी MP.13.MZ.6331, एचएफ डीलक्स बिना नम्बर की जिसके इंजन चेसिस नम्बर घिसे हुए हैं और होण्डा साईन क्रमांक MP.09.QH.8176 बरामद की है। 

मौके से पुलिस ने आरोपी रामदयाल पिता कारूलाल धाकड़ (30) निवासी खजूरीपंथ और लालसिंह पिता पीरूसिंह सौ.राज. (20) निवासी लालपुरा थाना शामगढ़ को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस टीम-

उक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार करने एवं चोरी गये वाहनों को बरामद करने में शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति, उनि. रितेश नागर, शैलेन्द्र सिहं कनेश, प्रआर सुरेन्द्र सिहं, घनश्याम, आरक्षक रामकरण, नितेश तिवारी, कौशलेन्द्र सिंह, हीरालाल यादव, राकेश अभित, अनिल राठौर, श्रीकृष्ण सिकरवार, बनवारी, चालक देवेन्द्र सिंह तथा साइबर सेल के प्रआर आशीष बैरागी व आरक्षक मनीष बघेल का विशेष योगदान रहा है।