BIG NEWS: आचार संहिता, पिपलियामंडी पुलिस ने की M.P. की सबसे बड़ी कार्यवाही, ट्रक से 70 क्विंटल नशा जप्त, कीमत करोड़ों में, दो अंतर्राज्यीय तस्कर भी गिरफ्तार, अब इनकी तलाश, पढ़े खबर
आचार संहिता
मंदसौर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिये चलाये गये अभियान के अंतर्गत एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी पर कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए एएसपी गौतम सोलंकी, मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन एवं पिपलियामंडी थाना प्रभारी निरी. नीरज सारवान के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार, गुरूवार को पिपलियामंडी चौकी प्रभारी उनि. कपिल सौराष्ट्रीय को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर टीम द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए पिपलियामंडी-मनासा रोड़ स्थित सांवलिया सेठ पेट्रोल पम्प के पास आम रोड़ पर नाकाबंदी की। फिर ट्रक क्रमांक- RJ.09.GE.0084 से 70 क्विंटल 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा- 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोतो संबंध मे पुछताछ की जा रही है।
यह आरोपी गिरफ्तार, तो यह फरार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी विष्णु पिता चतरा गुर्जर (26) निवासी डुमाडा थाना मांगलियावास जिला अजमेर राजस्थान और सदिक खान पिता सत्तार खान (27) निवासी सोमलपुर थाना रामगंज जिला अजमेर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस फरार आरोपी श्रवण विश्नोई निवासी जालेली जिला जोधपुर, मोबाईल नंबर 9179493392 का धारक और रमेश निवासी अज्ञात की तलाश में जुट गई है।
जप्तशूदा मश्रूका-
कुल 70 क्विंटल 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 7,00,50,000/- रुपये और ट्रक क्रमांक RJ.09.GE.0084 किमती 30,00,000 रूपये
सराहनिय कार्य-
उक्त कार्यवाही में निरी. नीरज सारवान, उनि कपिल सौराष्ट्रीय, का सउनि राजेश परमार, का. प्र.आर. हरदेश वर्मा, का. प्रआर भुपेन्द्र सिंह, का. प्रआर सुनिल टेलर, आर. वाजीद खान, आर अविनाश जैन, आर. राहुल पाटीदार, आर देवेन्द्र सिंह हाडा का सराहनीय योगदान रहा। जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।