NEWS : सावन कुंड गांव के समीप सड़क हादसा, बाइक सवार घायल, मनासा से जिला अस्पताल रैफर, कैसे हुई घटना, पढ़े खबर
सावन कुंड गांव के समीप सड़क हादसा
मनासा। गुरुवार की देर शाम 6 बजे करीब सावन कुंड के समीप बाइक से गिरने के कारण एक युवक गंभीर घायल होगा। मिली जानकारी अनुसार गांव जनोद का रहने वाला युवक बबलू पिता मोहनलाल सेन नीमच से अपने गांव जनोद जारहा था तभी सावन कुंड के समीप पानी की टंकी के पास अचानक बाइक फिसल गई।
जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई वहा गुजर रहे राहगीरों ने 108 पर सूचना दी सूचना मिलते ही मनासा 108 एम्बुलेंस मौके पर पँहुची व घायल युवक को मनासा के शासकीय अस्पताल लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार कर तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया।