BIG NEWS: अनिश्चितकालीन आंदोलन का चौथा दिन, स्वास्थ्य कर्मियों की मांगे, अपने खून से CM को लिखा पत्र, ट्विटर और सोशल मीडिया की कौनसी बात आई सामने, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
अनिश्चितकालीन आंदोलन का चौथा दिन, स्वास्थ्य कर्मियों की मांगे, अपने खून से CM को लिखा पत्र, ट्विटर और सोशल मीडिया की कौनसी बात आई सामने, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर
मंदसौर। अनिश्चितकालीन आंदोलन के चौथे दिन रविवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी इकाई हड़ताल परिसर में हड़ताल पर बैठे सभी कर्मचारियों ने अपने स्वयं के रक्त से मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखा। इस दौरान संकेत दिया कि, मामा आपकी जनता के लिए हमारा पूरा जीवन समर्पित है, लेकिन आप भी तो हमारे साथ न्याय करो। आपने संविदाकर्मी को नियमित करने का जो संकल्प लिया था, उसे पूर्ण करें। आपने स्वयं ट्विटर, सोशल मीडिया, फेस बुक के माध्यम से संविदा नीति को अन्याय पूर्ण माना है, तो फिर आपकी ही सरकार होते हुए भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ न्याय क्यों नही कर रहे हो। कोरोना काल में दी गई जिम्मेदारी को भी बेहतर ढंग से निभा रहे हैं। ऐसे में कम से कम जो काम कर रहे हैं उनकी सुध तो सरकार ले ले।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अंर्तगत मंदसौर के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर है। इस हेतु गांधी चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और यह अनिश्चितकालीन हड़ताल तब तक जारी रहेगी। जब तक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो की 2 सूत्रीय मांगों को सरकार द्वारा पूरा नहीं किया जाता है।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की मांगों के संदंर्भ में-
मध्य प्रदेश के एन.एच.एम. के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को अन्य राज्यों की भांति नियमित किया जावे। तथा नियमित की प्रक्रिया के प्रचलन में सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक 5 जून 2018 की नीति लागू कर उसके अनुसान नियमित कर्मचारियों का न्यूनतम 90 प्रतिशत वेतन एवं अन्य सुविधाऐ आज दिनांक तक एरियर सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समस्त संविदा कर्मचारियों को तत्काल आदेश करने का कष्ट करें।
एन.एच.एम. सपोर्ट स्टाफ को आउट सोर्सिग से हटाकर तत्काल एन.एच.एम. में वापस लिया जाए तथा बी.मॉक लेखापाल, मलेरिया एम.पी.डब्ल्यू व अप्रेजल से निष्काशित कर्मचारियों को तत्काल एन.एच.एम. में वापस लिये जाने संबंधित आदेश प्रदान करे।