OMG ! गर्मी का मौसम, और छत पर परिवार, पीछे से चोरों ने मचाया तांडव, सोना-चांदी सहित लाखों की रूपए गायब, देवी-देवताओं को भी नहीं छोड़ा, मामला- ग्राम रघुनाथपुरा का, पढ़े ये खबर
गर्मी का मौसम, और छत पर परिवार, पीछे से चोरों ने मचाया तांडव, सोना-चांदी सहित लाखों की रूपए गायब, देवी-देवताओं को भी नहीं छोड़ा, मामला- ग्राम रघुनाथपुरा का, पढ़े ये खबर
बम्बोरी। छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बंबोरी पंचायत के रघुनाथपुरा गांव में एक मकान में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर लाखों का माल पार कर दिया गया। बुधवार की रात हर रोज़ की भांति भोजन करने के बाद घर वाले छत पर सोने चले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मामलें को लेकर रघुनाथपूरा निवासी सुरेश पिता सुखलाल धाकड़ ने छोटी सादड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट में बताया कि, बुधवार आधी रात में कुछ अज्ञात चोर घर की खिड़की तोड़कर घर में घुस गए और कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर लगभग लाखों रुपए के जेवर सहित नगदी पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया। जब पत्नी चंद्रकला उठी तो कमरे में देखा कि सामना बिखरा है, और आलमारी का ताला टूटा है। फौरन ही उसने अपने पति को बुलाकर दिखाया तो आलमारी तोड़कर चोरों द्वारा जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर लिया गया था।
प्राथी ने बताया कि, मकान से एक सोने की चेन वजन 2 तोला, 3 जोड़ी चांदी की चुड़ीया वजना 500 ग्राम, 2 जोड़ी चांदी की पायजेब वजनी 500 ग्राम, 1 सोने का मादलिया वजनी एक तोला, सोने की मोहन माला वजनी 1.5 तोला, 4 चांदी के सिक्के, 2 चांदी की मूर्तिया (लक्ष्मी व गणेश जी की) और 6 लाख रूपये नगद चुरा कर ले गए। मामलें में प्राथी को 9 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।