BIG NEWS: मारपीट-लूट सहित कई मुकदमे, नीमच जिले में अपरहरण कांड को दिया अंजाम, पुलिस पर भी किया पथराव, अब प्रशासन की कार्यवाही, आरोपी का मकान जमींदोज, कौन है मंदसौर जिले का हिस्ट्रीशीटर इंदरसिंह, पढ़े खबर

मारपीट-लूट सहित कई मुकदमे, नीमच जिले में अपरहरण कांड को दिया अंजाम, पुलिस पर भी किया पथराव, अब प्रशासन की कार्यवाही, आरोपी का मकान जमींदोज, कौन है मंदसौर जिले का हिस्ट्रीशीटर इंदरसिंह, पढ़े खबर

BIG NEWS: मारपीट-लूट सहित कई मुकदमे, नीमच जिले में अपरहरण कांड को दिया अंजाम, पुलिस पर भी किया पथराव, अब प्रशासन की कार्यवाही, आरोपी का मकान जमींदोज, कौन है मंदसौर जिले का हिस्ट्रीशीटर इंदरसिंह, पढ़े खबर

गरोठ। तहसील के ग्राम खड़ावदा में पुलिस व राजस्व विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सूचीबद्ध गुंडे इंदरसिंह बंजारा द्वारा 6 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि पर किए अतिक्रमण व मकान को तोड़कर हटाया गया। आपरेशन माफिया के तहत यह कार्रवाई की गई हैं। हालांकि बताया यह भी जा रहा हैं कि गुंडे का अतिक्रमण काफी पुराना हैं, और अभी किसी मामले में इंदरसिंह ने पुलिस बल पर पथराव भी किया था। इसके चलते ही पुलिस व प्रशासन ने यह कार्रवाई की हैं।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्व व पुलिस विभाग की टीम ने गरोठ थाने सूचीबद्ध गुंडे इंदरसिंह पुत्र गौरीलाल बंजारा निवासी खड़ावदा द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया। इंदरसिंह के विरूद्ध विभिन्ना थानों में अलग-अलग धाराओं में कुल 12 प्रकरण दर्ज हैं। इनमे मारपीट, चौरी, मछली तस्करी, बलवा, अपहरण, लूट, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने आदि अपराध दर्ज है। अभी 21 मार्च को ही इंदरसिंह ने अपने साथियों के साथ नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम उचेड़ जाकर मांगीलाल का अपहरण कर लिया था। इस पर मनासा थाने में भी इंदरसिंह व साथियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया था।

आरोपितों को पुलिस पकड़ने गई, तो इंदरसिंह व साथियों ने पुलिस वाहन पर पथराव किया। इसके बाद गरोठ थाने में भी उन पर प्रकरण दर्ज हुआ। इंदरसिंह सहित आरोपितों को पकड़ने हेतु पुलिस निवास व आस-पास क्षेत्र में दबिश दे रही हैं। इंदरसिंह मछली तस्करी का कार्य भी करता है। शासन द्वारा शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मुहिम में राजस्व व पुलिस विभाग द्वारा टीम गठित कर इंदरसिंह बंजारा का 6 हजार वर्गफीट जमीन पर बने मकान को तोड़कर ध्वस्त किया। इस दौरान गरोठ एसडीएम रविंद्र परमार, तहसीलदार नारायण नांदेड़ा, गरोठ थाना प्रभारी बीएस गोरे एवं अन्य थाने का पुलिस बल भी मौजूद रहा।