OMG ! मंदिर के पुजारी को दिखी मानव खोपड़ियां, पास में कपड़े भी, इलाके में फैली सनसनी, फिर सिंगोली पुलिस पहुंची मौके पर, जांच शुरू, थाना प्रभारी ने किया ये बड़ा खुलासा...! पढ़े खबर
मंदिर के पुजारी को दिखी मानव खोपड़ियां
नीमच। जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी, तो वहीं अफरा-तफरी का माहौल भी यहां देखें को मिला। थाना क्षेत्र से बहकर गुजरने वाली ब्राह्मणी नदी में तीन मानव खोपड़ी मिली, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद खोपड़ियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे सिंगोली मुक्तिधाम के समीप मौजूद भूतेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी को यहां तीन मानव खोपड़ी दिखाई दी। पुजारी ने मंदिर में दर्शन करने आए भक्तो को इस बारे में बताया। फिर सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, और पंचनामा तैयार कर तीनों मानव खोपड़ीयों को कब्जे में लिया और थाने ले आए।
घटना के संबंध में सिंगोली थाना प्रभारी बी.एल भाबर ने जानकारी देते हुए बताया कि, मंदिर के पुजारी ने श्मशान घाट के पास नदी में मानव खोपड़ी दिखाई देने की जानकारी दी। जिन्हें कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह किसी तांत्रिक क्रिया के लिए उपयोग में आने वाली खोपड़ी दिखाई दे रही है, जो कि काफी पुरानी हो गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि, माना जा रहा है कि, नदी के बहाव के साथ कहीं से आ गई हो...! गर्मी होने के चलते नदी का पानी सूख गया है, जिससे ये बाहर नजर आ गई। खोपड़ियो को कपड़े में लपेटा गया था। कपड़े और खोपड़ी दोनो ही सड़ चुके हैं। हलांकि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।