BIG BREAKING: नीमच में फिर दिन-दहाड़े चोरी, रतनगढ़ के दंपत्ति कपड़े के शोरूम में, बाहर खड़ी कार को चोरों ने बनाया निशाना, ले उड़े आभूषण और रुपयों से भरा पर्स, केंट पुलिस मौके पर, कैसे दिया वारदात को अंजाम, पढ़े खबर

नीमच में फिर दिन-दहाड़े चोरी, रतनगढ़ के दंपत्ति कपड़े के शोरूम में, बाहर खड़ी कार को चोरों ने बनाया निशाना, ले उड़े आभूषण और रुपयों से भरा पर्स, केंट पुलिस मौके पर, कैसे दिया वारदात को अंजाम, पढ़े खबर

BIG BREAKING: नीमच में फिर दिन-दहाड़े चोरी, रतनगढ़ के दंपत्ति कपड़े के शोरूम में, बाहर खड़ी कार को चोरों ने बनाया निशाना, ले उड़े आभूषण और रुपयों से भरा पर्स, केंट पुलिस मौके पर, कैसे दिया वारदात को अंजाम, पढ़े खबर

नीमच। शहर में दिन-दहाड़े एक और चोरी का मामला सामने आया है। यहां कार में रखा एक पर्स अज्ञात बदमाश उड़ ले गए, जिसके बाद कार सवार महिला और उसके पति थाने पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को की। 

मिली जानकारी के अनुसार शहर के केंट थाना क्षेत्र स्थित एलआईसी और होंडा शोरूम रोड़ के बीच स्थित एक कपड़े का शोरूम है। यहां रतनगढ़ निवासी सुशीला भाटी अपने पति के साथ गुरूवार शाम करीब 6 बजे शोरूम पर कपड़े खरीदने पहुंची थी। इस दौरान उनकी कार शोरूम के बाहर ही खड़ी थी। जिस पर अज्ञात बदमाशों की नजर पड़ी। बस फिर क्या था... कार में रखा महिला का पर्स अज्ञात बदमाश ले उड़े। जिसके बाद महिला और उसका पति केंट थाने पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज कराई, अब पुलिस सीसीटीवी फुटैज के माध्यम से बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है। 

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सामने आया है कि, कार जब शोरूम के बाहर खड़ी थी, तो उसका एक कांच थोड़ा खुला रहा गया था। इसी पर चोरों की नजर पड़ी, तो उन्होंने इस चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। बताया जा रहा है कि, महिला के पर्स में दो सोने के कान के पैंडल, दो सोने की अंगुठियां, एक मोबाइल और दो हजार रूपये की नगदी थी। 

जब इस पूरे घटनाक्रम के बारे में हमने केंट थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवारिया और थाने से जानकारी लेना चाही, तो उन्होंने इस तरह की कोई भी घटना होने से साफ इनकार कर दिया, और यह कहकर टाल दिया कि, इस संबंध में अब तक कोई जानकारी उन्हे नहीं मिली है।