BIG BREAKING: ग्राम हरवार के जंगलों में लाशों के ढेर, तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर, डॉक्टरों को भी बुलाया, किसकी मौत बनी रहस्य, और कैसे होगा खुलासा...! मामला- जीरन थाना क्षेत्र का, पढ़े ये खबर

ग्राम हरवार के जंगलों में लाशों के ढेर, तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर, डॉक्टरों को भी बुलाया, किसकी मौत बनी रहस्य, और कैसे होगा खुलासा...! मामला- जीरन थाना क्षेत्र का, पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: ग्राम हरवार के जंगलों में लाशों के ढेर, तहसीलदार और पुलिस अधिकारी मौके पर, डॉक्टरों को भी बुलाया, किसकी मौत बनी रहस्य, और कैसे होगा खुलासा...!  मामला- जीरन थाना क्षेत्र का, पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- अभिषेक शर्मा 

नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जंगलों में भेड़ों की अकाल मौत हो गई, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। और फिर मामले की जांच शुरू की। 

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के पाली जिले के रेवाड़ी भाई ग्राम हरवार स्थित जंगलों में रूके थे। जब सुबह उन्होंने देखा तो उनकी कई भेड़ों की मौत हो गई, फिर उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। 

घटना के संबंध में जीरन थाना प्रभारी केएल दांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्राम हरवार स्थित जंगलों में भेड़ों के एक साथ अकाल मौत होने की सूचना मिली। जिस पर तहसीलदार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिर वेटेनिटी डाॅक्टर को भी सूचना दी गई। 

टीआई दांगी ने बताया कि, करीब 100 भेड़ों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं इनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, तो मृत भेड़ों का पीएम कराया जाएगा। साथ ही रेवाड़ी भाईयों के रहने और खाने की व्यवस्था भी की जा रही है।