BIG NEWS: लोडिंग टेम्पों में दिखी बोरियां, फिर गुलाब गैंग ने दौड़ाया शातिराना दिमाग, जैसे ही मारा हाथ, तो इन्होंने धरदबोचा, अब लालू और समीर को ले गई बघाना पुलिस, क्या है मामला...! पढ़े खबर

लोडिंग टेम्पों में दिखी बोरियां, फिर गुलाब गैंग ने दौड़ाया शातिराना दिमाग, जैसे ही मारा हाथ, तो इन्होंने धरदबोचा, अब लालू और समीर को ले गई बघाना पुलिस, क्या है मामला...! पढ़े खबर

BIG NEWS: लोडिंग टेम्पों में दिखी बोरियां, फिर गुलाब गैंग ने दौड़ाया शातिराना दिमाग, जैसे ही मारा हाथ, तो इन्होंने धरदबोचा, अब लालू और समीर को ले गई बघाना पुलिस, क्या है मामला...! पढ़े खबर

नीमच। प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी नीमच में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती है। और मंडी प्रशासन इन चोरियों पर लगातार अंकुश लगाने के प्रयास भी करता है। बावजूद इसके मंडी में एक गैंग ऐसी है, जिसके सदस्य अपनी हरकतों से बाज नहीं आते है। गैंग के इन सदस्यों ने एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। लेकिन इस बार ये चोर रंगे हाथों पकड़ा गए। 

जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी में एक किसान अपनी उपज लेकर आया। नीलामी के बाद उसने खाली 39 बोरियों को फिर से अपने वाहन में रखा। बस इन्हीं बारदानों पर लाल गुलाब गैंग के सदस्यों नजर पड़ी और उनके शातिराना दिमाग में बोरियों को गायब करने का ख्याल आया। पर जैसे ही उन्होंने बारदानों पर हाथ साफ करने का प्रयास किया, तो मंडी में तैनात सुरक्षा गार्डो और मंडी इंस्पेक्टर ने उन्हें धरदबोचा। जिसके बाद उन्हें बघाना पुलिस के हवाले किया गया। 

चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक लालू पिता जाहिद खान और समीप पिता रशीद खान निवासी उप नगर बघाना है। हालांकि बघाना पुलिस ने अब इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।