NEWS: स्व. ठाकुर लोकेंद्र सिंह पंवार की पुण्यतिथि, ग्राम बम्बोरी में रक्तदान शिविर संपन्न, इतने यूनिट रक्त प्राप्त, महिलाएं भी नहीं हटी पीछे, पढ़े खबर
स्व. ठाकुर लोकेंद्र सिंह पंवार की पुण्यतिथि
छोटी सादड़ी। उपखंड मुख्यालय के बंबोरी गाव मे स्वर्गीय ठाकुर लोकेंद्र सिंह पंवार की पुण्यतिथि पर रविवार को मकर सक्रांति के अवसर पर श्रद्धांजलि स्वरूप राव लव कुमार सिंह बम्बोरी व कुंवर यश कुमार सिंह द्वारा विशाल रक्तदान शिविर रावला में आयोजित किया गया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने 119 यूनिट रक्तदान दिया। रक्त संग्रहण के लिए महाराणा भूपाल चिकित्सालय उदयपुर को 72 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया तथा प्रतापगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की टीम द्वारा 47 युनिट रक्त संग्रहण किया।
रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया। युवाओं में भी काफी उत्साह नजर आया। रक्तदान में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। पांच लोगों ने सपत्नी रक्तदान किया। जिसके बाद रक्त संग्रहण के लिए आई दोनों टीमों का उपरना पहनाकर स्वागत किया। शिविर में उदयपुर के प्रहलाद जणवा, नरेश सोनावा, लोकेश जणवा, शोकिन जणवा और रमेश गोपावत ने सेवा दी।
संगठन के प्रहलाद जणवा ने जानकारी देते हुए बताया कि, ग्रामवासियों द्वारा ठा. राव लव कुमार सिंह व कुंवर यश कुमार सिंह का इस पुनीत कार्य के लिए अभिनंदन किया गया। रक्त संग्रहण करने आई टीम के साथ जिला चिकित्सा अधिकारी रक्तदान के पश्चात सभी रक्त वीरों के लिए भोजन व्यवस्था की। इस मौके पर छोटी सादड़ी पूर्व प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, पूर्व उपप्रधान रमेश गोपावत, पटेल नंदकिशोर जणवा और श्याम सिंह पंवार सहित रक्तवीर मौजूद रहें।