NEWS: क्षेत्र में बेमौसम बारिश, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें, खेतों में भरा पानी, तेज हवाओं से फसल मुरझाई, क्या बोले अन्नदाता, पढ़े खबर

क्षेत्र में बेमौसम बारिश

NEWS: क्षेत्र में बेमौसम बारिश, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें, खेतों में भरा पानी, तेज हवाओं से फसल मुरझाई, क्या बोले अन्नदाता, पढ़े खबर

बम्बोरी। छोटी सादड़ी क्षेत्र के बंबोरी गांव में शनिवार देर रात बेमौसम बारिश हुई। जिसके चलते किसानों की समस्या बढ़ने व चिंता सताने लगी। जलवायु परिवर्तन के कारण खेतों में कटाई की गई, सभी फसले बिगड़ने लगी है। बेमौसम बारिश से मौसम में बदलाव आया। बम्बोरी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बेमौसम बारिश होने से किसानों सहित आमजन का जनजीवन प्रभावित हुआ। 

आपकों बता दें कि, इस साल रबी की फसल की बुवाई की सीजन में शुरू हुई, संकटों का सिलसिला अब भी जारी है। लेकीन बेमौसम बारिश से पूरे सीजन को नुकसान हुआ है। गेहूं, जो, चना, मेथी सहित फलोद्यान व सब्जियों की फसलो पर बेमौसम बारिश की मार शुरू हो गई है। इस बेमौसम बरसात से सबसे ज्यादा असर कृषि व्यवसाय पर पड़ रहा है। 

किसानों का मानाना है कि, इस बारिश और जलवायु परिवर्तन से अब किसी भी फसल के लिए अनुकूल नहीं रहेगा। इसलिए अब किसानों के लिए मुश्किले बढ़ती जा रही हैं। इस साल प्रकृति की मार का असर सभी मौसमी फसलों पर देखने को मिला। जलवायु परिवर्तन इस समय कृषि के लिए खतरे का संकेत माना जा रहा हैं। बेमौसम हुई इस बारिश ने किसानों की मेहनत को विफल कर रही है, अधिक पैसा खर्च करने के बावजूद उत्पादन बेहतर नहीं होने के आसार है। 

साथ ही किसानों ने बताया कि, पूर्व में हुए बेमौसम बारिश से फसल में नुकसान हुआ है, कटाई के बाद खेतों में पड़ी अजवाइन, गेहूं, जो, चना एवं लहसुन खराब हो चुकी है। खेती में खर्च के बराबर भी आमदनी नहीं होने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।