BIG NEWS: दो दुकानों के ताले चटकाए, आभूषण सहित उड़ाए लाखों रूपए, फरयादियों की शिकायत के बाद केंट पुलिस का एक्शन, राजस्थान के दो आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर
दो दुकानों के ताले चटकाए, आभूषण सहित उड़ाए लाखों रूपए, फरयादियों की शिकायत के बाद केंट पुलिस का एक्शन, राजस्थान के दो आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर
नीमच। केंट थाना पुलिस ने बीते दिनों हुई चोरी की दो बड़ी घटनाओं का खुलासा किया है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी हिम्मत कुमार जैन नि. विकास नगर ने थाने में सुचना दी थी कि, दिनांक 26.01.2022 को अपनी दुकान का ताला लगाकर हमेशा की तरह अपने घर पर चला गया। दूसरे दिन सुबह जाकर देखा तो उसकी दुकान का शटर आधा खुला था। जब दुकान का गल्ला चेक किया था, तो उसमें रखे 47 हजार रूपये और चांदी की पायजेब नहीं मिली। सूचना पर से थाना नीमच केन्ट पर अपराध क्रमाक 67/2022 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
फिर दिनांक 08.02.2022 को फरियादी संजय सोनी नि. स्कीम नम्बर- 34 ने भी थाने में सूचना दी थी कि, उसकी दुकान का स्टॉफ हमेशा की तरह दुकान बन्द कर चले गये। दुसरे दिन सुबह जब उसने देखा तो दुकान के ताले टुटे हुए थे। दुकान की टेबल की दराज खोलकर देखते उसमे रखे 70 हजार रूपये नहीं थे। जिसकी सूचना पर भी थाने में अपराध क्रमांक 76/2022 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त दोनों घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के निर्देशन में थाना नीमच केंट के थाना प्रभारी अजय सारवान के नेतृत्व में थाने पर एक विशेष टीम का गठन किया। टीम द्वारा फरियादी तथा साक्षियों से सभी बिंदुओं पर पुछताछ करते तथा तकनीकी आधार पर जानकारी प्राप्त की गई।
जिसके बाद आरोपी रामअवतार पिता भंवरलाल बागरीया नि. सुनाडिया, जिला जयपुर और हनुमान पिता लादुराम बागरीया नि. सिनोदिया, जिला जयपुर के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त दोनों घटना कारित करना स्वीकार किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी किये माल में से एक घटना का माल बरामद किया। वहीँ दुसरी घटना का माल बरामद करने तथा अन्य एक साथी आरोपी की गिरफ्तार के प्रयास जारी है। उक्त दोनो आरोपियों से और पुछताछ की जा रही है। कार्यवाही में थाना नीमच केंट की टीम की सराहनीय भूमिका रही।