BIG NEWS: 17 सालों तक इंडियन आर्मी में देश सेवा, घर लौटने पर इस सेंटर की शुरुवात, अब इन बच्चों को दें रहें नि:शुल्क ट्रैनिंग, जाने तीन फौजी भाईयों की कहानी, पढ़ेंगे तो आप भी कहेंगे WOW
17 सालों तक इंडियन आर्मी में देश सेवा, घर लौटने पर इस सेंटर की शुरुवात, अब इन बच्चों को दें रहें नि:शुल्क ट्रैनिंग, जाने तीन फौजी भाईयों की कहानी, पढ़ेंगे तो आप भी कहेंगे WOW
रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर...
पिपलियामंडी। कहते हैं कि, नेक नीयत हो तो मंजिल मिल ही जाती है। इसी राह पर चलकर तीन पूर्व सैनिकों ने मिलकर के अपने गांव ओर आसपास क्षेत्र के बच्चों के लिए नि:शुल्क आर्मी फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की, जिसमें इंडियन आर्मी, सीआईएसएफ, पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ, तिब्बत पुलिस, की भर्ती के लिए बच्चों को निःशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है। शुरुआत में चंद बच्चों के साथ शुरू हुआ ट्रेनिंग सेंटर अब बड़ी आर्मी अकेडमी ट्रेनिंग सेंटर बन चुकी है। इस ट्रेनिंग सेंटर से कई बच्चे ट्रेनिंग पाकर सेना में चयन भी हो चुका हैं। आइए हम आज बात कर रहे है उन तीन रिटायर्ड फौजी भाइयों की कहानी...
दरअसल, इंडियन आर्मी से 17 वर्ष सेवा देने के बाद रिटायर्ड होकर पूर्व फौजी रूपचंद महावर, कमलेश देवड़ा और ऋषि राज गुर्जर ने बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए आर्मी फिजिकल अकेडमी ट्रेनिंग सेंटर बनाया। शुरुआत में बच्चों को निःशुल्क ट्रेनिंग देकर उन्हें सरकारी नौकरी की भर्ती के लायक बनाया, बच्चों को मनमर्जी शुल्क देने और गरीब अहसाय बच्चों को निःशुल्क ट्रेनिंग का सिसिला जारी है, महज 4 माह में 22 जवानों ने भर्ती दी। जिसमे 9 बच्चे का इंडियन आर्मी बीएसएफ, में चयन भी हो चुका हैं।
पूर्व फौजी RC महावर ने जानकारी देते हुए बताया कि, हम सुबह मॉर्निंग वॉक करने के लिए जाते थे, तो हम लोग देखते थे कि, बच्चे फिजिकल की तैयारी कर रहे हैं, तो हमने सोचा कि, क्यों ना हम इनको ट्रेनिंग दें, और मेरे दो और रिटायर्ड फौजियों के साथ मिलकर के एक आर्मी फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के नाम से सेंटर खोला। शुरुआती दौर में कम बच्चे थे। पर अब 50 से अधिक बच्चे हमारे एकेडमी से ट्रेनिंग ले रहे है, ट्रेनिंग का समय सुबह 5 से 7:00 बजे तक ट्रेनिंग में लोंग रूड की रनिंग, आर्मी के लिए और पुलिस बीएसएफ के लिए 5 किलोमीटर की रनिंग होती है।
अभी विभिन्न जगहो पर भर्ती रैली में व आर्मी अग्निवीर भर्ती रैली धार में जैकी गुडबेली (अग्निवीर) विशाल सोनावत मल्हारगढ़ (अग्निवीर) शिवांश राव मल्हारगढ़ (अग्निवीर), राहुल कुमार भैंसाखेड़ा (अग्निवीर) देवेंद्र सिंह चुंडावत अरनिया, (अग्निवीर) निलेश परमार पिपलिया मंडी (बीएसएफ) संदीप वरखड़े पिपलियामंडी (बीएसएफ और सीआईएसएफ) विजयपाल सिंह आतरी माताजी (अग्निवीर) युवराज सिंह आतरी माताजी (अग्निवीर) नीलम सिंह मुंदड़ी (अग्निवीर) अरुण धनगर देवरी (अग्निवीर) इनका अभी चयन हुवा है।